हजारीबाग: जिले के लोहसिंघना क्षेत्र अंतर्गत झील पर शुक्रवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे नाबालिग दोस्तों ने अपने ही दोस्त की तलवार से वार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. मृतक का नाम सकीबुल हसन है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब चश्मदीद मृतक के चचेरे भाई ने पूरी घटना की जानकारी दी.
दरअसल, सात दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए झील पर जुटे थे. बर्थडे पार्टी मनाने का तरीका अजीब था, जहां तलवार से केक काटा गया. इतना ही नहीं, बर्थडे केक काटने के बाद पार्टी शुरू हो गई. सभी दोस्तों ने खूब मस्ती की और साउंड पर डांस करते रहे. जन्मदिन की पार्टी में मौजूद मृतक सकीबुल हसन के चचेरे भाई सलमान ने देखा कि कुछ लड़के सकीबुल के सीने को तलवार से गोद रहे हैं. उसने सबसे पहले अपने पिता को और घर में इसकी जानकारी दी.
सलमान ने बताया कि उसने देखा कि चार लड़कों ने सकीबुल हसन को पकड़ रखा है और मोहल्ले का मौजस्सम उसकी छाती पर चाकू से गोद रहा है. जब उसने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि हम मजाक कर रहे हैं. तब सकीबुल ने अपने चचेरे भाई से कहा कि लगता है अब मैं नहीं बचूंगा. फिर सलमान उसे टोटो से लिफ्ट में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची या किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन उसे आनन-फानन में आरोग्यम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सकीबुल को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सलमान के सभी दोस्त फरार हैं.
हत्या की वजह का नहीं चल सका पता: सकीबुल को क्यों मारा गया, इस पर सलमान ने कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों किया गया. मृतक के पिता मोहम्मद इजहार ने बताया कि सभी लोग जन्मदिन मनाने गये थे. घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे रॉड लगा है, जबकि आरोग्यम अस्पताल में बताया गया कि भुजाली लगा है. लोहसिंघना थाना प्रभारी विपीन कुमार यादव ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले नाबालिगों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काट डाला
यह भी पढ़ें: खूंटी में अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर कर दी निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस