हजारीबागः पुलिस ने प्रधानमंत्री केयर रिलीफ फंड के नाम पर ठगी करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, अपराधी फर्जी तरीके से वेबसाइट बनाकर लोगों से दान करने की अपील किए थे, जिन्होंने लगभग 60 लाख रुपये की ठगी की है. हजारीबाग पुलिस ने इन अपराधियों को मुजफ्फरपुर और नालंदा से गिरफ्तार किया है. वहीं, चार अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल, गिरोह का मास्टरमाइंड अभी भी फरार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- PM के जन्मदिन पर NSUI ने मनाया बेरोजगारी दिवस, लगाई जूते पॉलिश की दुकान
हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता
वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से लैपटॉप बरामद किया गया है. साइबर अपराधी के पास से 8 एटीएम, 3 आधार कार्ड अलग-अलग फोटो के, मोबाइल और कई सिम भी बरामद किए गए है. साथ ही साथ कई बैंक के चेक बुक और पासबुक भी मिले हैं. हजारीबाग पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. उनका कहना है कि इनके जरिए हम बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर सकते हैं.
एक अपराधी ने कर रखा है बी टेक
गिरफ्तार अपराधी में से रोशन राज बी टेक पास कर चुका है और इसने ही वेबसाइट डेवलप की थी. वहीं दूसरा अपराधी रोहित कुमार फिजिक्स से स्नातक कर चुका है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा भी क्रैक किया है.