हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह से हाथियों के आतंक से कई घर उजड़ गए, वन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में हाथी का आतंक जारी है (Elephants Terror in Hazaribag). इन मुद्दों को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (Former MLA Janki Prasad Yadav is Protesting) कर रहे हैं. आंदोलन करते हुए सात दिन बीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुटता, पीड़िता की रक्षा का युवाओं ने लिया प्रण
हाथी का आतंक: पूर्व विधायक जानकी प्रसाद ने कहा कि हाथी बार बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया, दारू, बरकट्ठा, चलकुशा क्षेत्र में प्रवेश करते हैं. क्षेत्र की जनता को काफी नुकसान होता है. कई अत्यंत गरीब लोग गांव में किसी तरह से मिट्टी का मकान बना कर अपना जीवन यापन करते हैं. वैसे लोगों के मकान हाथियों द्वारा निशाना बनाये जा रहे हैं और वन विभाग पूरी तरह मौन है. लोग 4 बजे शाम को रात का भोजन बना लेते है क्योंकि पता नहीं रात का ठिकाना किसके घर होगा. रात भर लोग रतजगा कर रहे हैं. हाथियों का झुंड खेत में लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. घर में रखे अनाज को चट जा रहा है. लोग भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं.
मांग पूरी न होने तक धरना-पदर्शन जारी: इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. वन विभाग के अधिकारी नींद में रहते हैं. इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाने का काम किया. 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 13 सूत्री मांग पत्र में चलकुशा में बिजली पावर सबस्टेशन, परसाबाद में सबस्टेशन, पानी टंकी, कस्तूरबा विद्यालय बन कर तैयार है लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है. पलमा से कैशवारी तक पीडब्ल्यूडी का सड़क निर्माण कार्य 6 साल से चल रहा है. निर्माण में काफी गड़बड़ियां हैं. कई जगह सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण नहीं हुआ है. जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.