हजारीबाग: जिले की कनहरी पहाड़ के जंगली क्षेत्र में आग लग गई है, जिससे पेड़ों को भारी नुकसान हो रहा है. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में एक होटल कर्मचारी की मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
कनहरी पहाड़ के जंगली क्षेत्र में आग कैसे लगी है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि गर्मी का समय होने के कारण जंगलों में आग लगी है. आग लगने की सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली है, विभाग के पदाधिकारी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. कनहरी पहाड़ हजारीबाग का सबसे ऊंचा क्षेत्र है. ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक पहुंचना संभव नहीं है, जिसके कारण वन विभाग के पदाधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो सकता है और इसकी सुंदरता भी धूमिल हो सकती है. आपको बता दें कि हजारीबाग की पहचान कैनरी पहाड़ से है.