ETV Bharat / state

हजारीबाग में हाथियों का उत्पात जारी, 25 की संख्या में आए हाथी ने एक को कुचला

हजारीबाग के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथी का उत्पात देखने को मिल रहा है. हाथी बड़ी संख्या में गांव की ओर रुख कर रहे हैं. बड़कागांव में उत्पात मचाने के बाद अब हाथियों का झुंड दारू प्रखंड पहुंच चुका है. जहां 25 से 30 की संख्या में हाथियों ने बुधवार की रात एक व्यक्ति की जान ले ली. साथ ही साथ कई घर भी तोड़ दिया है. ऐसे में पूरे गांव में भय का माहौल है.

elephants killed a person in hazaribag
हजारीबाग में हाथियों का उत्पात जारी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 12:46 PM IST

हजारीबागः जिले में हाथियों का उत्पात पिछले एक महीना से जारी है. कभी बड़कागांव क्षेत्र, तो कभी दारू प्रखंड की ओर हाथी दिख रहे हैं. वहीं बुधवार की रात हाथियों का झुंड दारू प्रखंड के इरगा पंचायत के चीरवा गांव निवासी महावीर साहू को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महावीर साहू की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है, तो गांव में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत

25 की संख्या में आए हाथियों का झुंड इरगा में उत्पात मचाने के बाद टाटीझरिया प्रखंड के घुघुलिया आमदारी जंगल पहुंच चुका है. जहां काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंचकर हाथियों को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में पहुंचे हाथियों को भगाने के प्रयास में जुट गई है. बता दें कि पिछले 1 महीने से हजारीबाग में हाथियों का उत्पात जारी है. केरेडारी बड़कागांव चुरचू में भी हाथियों ने उत्पात मचाया है और अब दारू प्रखंड के बाद टाटीझरिया पहुंच चुका है. इस दौरान हाथियों का झुंड ने फसल के साथ-साथ घरों को नुकसान पहुंचाया है, तो वहीं अब तक तीन लोगों को चपेट में भी लिया है.

हाथियों को न छेड़ने की अपील

वहीं गांव के मुखिया और पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह हाथी को छेड़े नहीं और उनके नजदीक न जाए, क्योंकि उनकी संख्या 25 के आसपास है. ऐसे में हाथी बिदक गए, तो भारी आफत हो सकती है.

हजारीबागः जिले में हाथियों का उत्पात पिछले एक महीना से जारी है. कभी बड़कागांव क्षेत्र, तो कभी दारू प्रखंड की ओर हाथी दिख रहे हैं. वहीं बुधवार की रात हाथियों का झुंड दारू प्रखंड के इरगा पंचायत के चीरवा गांव निवासी महावीर साहू को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महावीर साहू की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है, तो गांव में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत

25 की संख्या में आए हाथियों का झुंड इरगा में उत्पात मचाने के बाद टाटीझरिया प्रखंड के घुघुलिया आमदारी जंगल पहुंच चुका है. जहां काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंचकर हाथियों को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में पहुंचे हाथियों को भगाने के प्रयास में जुट गई है. बता दें कि पिछले 1 महीने से हजारीबाग में हाथियों का उत्पात जारी है. केरेडारी बड़कागांव चुरचू में भी हाथियों ने उत्पात मचाया है और अब दारू प्रखंड के बाद टाटीझरिया पहुंच चुका है. इस दौरान हाथियों का झुंड ने फसल के साथ-साथ घरों को नुकसान पहुंचाया है, तो वहीं अब तक तीन लोगों को चपेट में भी लिया है.

हाथियों को न छेड़ने की अपील

वहीं गांव के मुखिया और पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह हाथी को छेड़े नहीं और उनके नजदीक न जाए, क्योंकि उनकी संख्या 25 के आसपास है. ऐसे में हाथी बिदक गए, तो भारी आफत हो सकती है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.