हजारीबाग: यूनियन बजट का असर अब दिखने लगा है. डीजल की कीमतों और यूनियन बजट में मोटर पार्ट्स के दामों में वृद्धि के खिलाफ बोरिंग यूनियन ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. मंगलवार को बोरिंग यूनियन की बैठक में यह फैसला हुआ कि आने वाले समय में बोरिंग दर में वृद्धि की जाएगी. यूनियन का कहना है कि बोरिंग के लिए एक निश्चित दर तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 4 मई से 21 मई तक होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, तैयारियां युद्धस्तर पर
बोरिंग यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पिछले दो महीने से डीजल की कीमतों में वृद्धि से परेशान थे. बोरिंग का कारोबार घाटे में चल रहा था. अब नए बजट के बाद मोटर पार्ट्स की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी. यह वजह है कि बोरिंग के रेट में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है.