ETV Bharat / state

हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई, कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर की छापेमारी - ED raids in hazaribag

coal businessman Izhar Ansari. हजारीबाग में ईडी ने दबिश दी है. कोयला व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी की गई है. कोल लिंकेज से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है.

ED raids coal businessman Izhar Ansari residence in Hazaribag
ED raids coal businessman Izhar Ansari residence in Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 12:16 PM IST

हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई

हजारीबागः झारखंड के जाने-माने कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने पेलावल स्थित उनके आवास में छापेमारी की है. लगभग सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर पर दस्तक दी. इस दौरान सीआरपीएफ ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा में ले लिया है. बताया जाता है कि कोल लिंकेज से जुड़े हुए मामले में यह छापेमारी की गई है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया.

बता दें कि इसके पहले भी ईडी उनके घर में छापेमारी कर चुकी है और उन्हें रांची कार्यालय में समन भी किया गया है. पिछले तीन मार्च को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई थी. पिछले साल 22 जून को ईडी ने रांची दफ्तर में बुलाकर घंटों उनसे पूछताछ की थी. उनके घर से करोड़ों रुपया और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई थी.

एक बार फिर ईडी ने उनके घर में दबिश दी है. 10 सदस्यीय टीम दो इनोवा गाड़ी से उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची है. पिछली छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी यूनियन बैंक से मंगाया गया था. लगभग 2 दिनों तक छापेमारी चली थी और इसके बाद भी ईडी के पदाधिकारी ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. इजहार अंसारी कहकशां ग्रुप ऑफ कंपनीज सहित कई शेल कंपनियों के संचालक रहे हैं. इजहार अंसारी एक पूर्व विधायक के बहुत गरीबी माने जाते हैं, वहीं पूजा सिंघल से भी इनके बेहतर संबंध रहे हैं.

हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई

हजारीबागः झारखंड के जाने-माने कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने पेलावल स्थित उनके आवास में छापेमारी की है. लगभग सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर पर दस्तक दी. इस दौरान सीआरपीएफ ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा में ले लिया है. बताया जाता है कि कोल लिंकेज से जुड़े हुए मामले में यह छापेमारी की गई है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया.

बता दें कि इसके पहले भी ईडी उनके घर में छापेमारी कर चुकी है और उन्हें रांची कार्यालय में समन भी किया गया है. पिछले तीन मार्च को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई थी. पिछले साल 22 जून को ईडी ने रांची दफ्तर में बुलाकर घंटों उनसे पूछताछ की थी. उनके घर से करोड़ों रुपया और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई थी.

एक बार फिर ईडी ने उनके घर में दबिश दी है. 10 सदस्यीय टीम दो इनोवा गाड़ी से उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची है. पिछली छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी यूनियन बैंक से मंगाया गया था. लगभग 2 दिनों तक छापेमारी चली थी और इसके बाद भी ईडी के पदाधिकारी ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. इजहार अंसारी कहकशां ग्रुप ऑफ कंपनीज सहित कई शेल कंपनियों के संचालक रहे हैं. इजहार अंसारी एक पूर्व विधायक के बहुत गरीबी माने जाते हैं, वहीं पूजा सिंघल से भी इनके बेहतर संबंध रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

गुरुवार देर रात तक ईडी के सवालों का सामना करते रहे इजहार अंसारी, कोल आवंटन और शेल कंपनियों को लेकर हुई पूछताछ

पूजा सिंघल के करीबी इजहार अंसारी पहुंचे ईडी दफ्तर, पूछताछ शुरू

ED Raid in Jharkhand: झारखंड में कोयला माफिया के घर से ईडी को मिले करोड़ों रुपए, जानिए कौन है इजहार अंसारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.