ETV Bharat / state

Effect of Social Media: हजारीबाग में सोशल मीडिया का क्रेज, युवा बन रहे फोटोग्राफर

आज का समय सोशल मीडिया का है. आम और खास सभी सोशल मीडिया में एक्टिव हैं. इससे ही उन्हें समाज में नई पहचान मिल रही है. ऐसे में हजारीबाग के युवक भी पीछे नहीं है.

Effect of Social Media
Effect of Social Media
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 8:12 AM IST

रांचीः हाथों में लाख रुपये का कैमरा लिए युवक पेशे से फोटोग्राफर नहीं हैं बल्कि ये फोटोग्राफी के शौकीन हैं. अपने दोस्तों के साथ घूमना. फिर फोटो लेना और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करना इनका पैशन बन गया है. इनका पैशन इन्हें आज फोटोग्राफर की पहचान दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः होली पर रंगों में डूबी में विधायक अंबा प्रसाद, मटका फोड़कर मनाया जश्न

आधुनिक युग में जी रहे युवा कैमरे के भी उस्ताद बन गए हैं. प्रोफेशनल कैमरा हो तो क्या कहने, नहीं तो मोबाइल से भी अब पावरफुल कैमरा के लेंस से फोटोग्राफी करने का शौक लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. समाज का हर एक तबके की चाहत होती है कि वह सोशल मीडिया में एक्टिव रहे. उसके पोस्ट को अधिक से अधिक लोग पसंद करें और उसमें कमेंट भी करें. इस क्रेज ने आजकल के युवाओं को फोटोग्राफर बना दिया है. छोटे से छोटे शहर से लेकर बड़े-बड़े शहरों में भी युवा फोटोग्राफी करते दिख रहे हैं. हजारीबाग जैसे छोटे शहर में भी वीकेंड के दिन युवक युवती अपने ग्रुप के साथ फोटोग्राफी करते नजर आते हैं. युवक जहां अपने दोस्तों का फोटो लेते हैं तो कई ऐसे फोटोग्राफर हैं जो प्रकृति की भी फोटो लेना पसंद करते हैं. युवाओं का कहना है कि अच्छी फोटो हम लोग सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं. अपलोड करने के बाद हमारे सोशल मीडिया के दोस्त शेयर और कमेंट करते हैं. जितना शेयर और कमेंट मिलता है उतना ही हम लोगों को अच्छा लगता है. इस कारण हम लोग फोटोग्राफी करते हैं.


फूल पत्ती से लेकर पशु और पक्षी, कुछ भी आसपास दिख जाए तो बस अंदर का फोटोग्राफर जाग उठता है. यही नहीं कहीं पहाड़ों में या वादियों में जाओ तो भी कैमरा चलता दिखता है. विहंगम दृश्य परफेक्ट पिक्चर्स कैमरे में कैद करने के लिए युवाओं की होड़ सी लगी रहती है. इंस्टाग्राम पर भी देख लीजिए कई रोजमर्रा से लेकर भ्रमण करते हुए फोटोग्राफ अपलोड करते हैं. ऐसे में कई ऐसे फोटोग्राफ भी सामने आ जाते हैं जिन्हें लाखों और करोड़ों लाइक और कमेंट मिलते हैं. जिससे अपलोड करने वाले युवक भी झूम उठते हैं. ऐसे में युवकों का भी कहना है कि हम लोगों के शौक ने हमें फोटोग्राफर की पहचान समाज में दिला दी है.

देखें पूरी खबर

रांचीः हाथों में लाख रुपये का कैमरा लिए युवक पेशे से फोटोग्राफर नहीं हैं बल्कि ये फोटोग्राफी के शौकीन हैं. अपने दोस्तों के साथ घूमना. फिर फोटो लेना और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करना इनका पैशन बन गया है. इनका पैशन इन्हें आज फोटोग्राफर की पहचान दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः होली पर रंगों में डूबी में विधायक अंबा प्रसाद, मटका फोड़कर मनाया जश्न

आधुनिक युग में जी रहे युवा कैमरे के भी उस्ताद बन गए हैं. प्रोफेशनल कैमरा हो तो क्या कहने, नहीं तो मोबाइल से भी अब पावरफुल कैमरा के लेंस से फोटोग्राफी करने का शौक लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. समाज का हर एक तबके की चाहत होती है कि वह सोशल मीडिया में एक्टिव रहे. उसके पोस्ट को अधिक से अधिक लोग पसंद करें और उसमें कमेंट भी करें. इस क्रेज ने आजकल के युवाओं को फोटोग्राफर बना दिया है. छोटे से छोटे शहर से लेकर बड़े-बड़े शहरों में भी युवा फोटोग्राफी करते दिख रहे हैं. हजारीबाग जैसे छोटे शहर में भी वीकेंड के दिन युवक युवती अपने ग्रुप के साथ फोटोग्राफी करते नजर आते हैं. युवक जहां अपने दोस्तों का फोटो लेते हैं तो कई ऐसे फोटोग्राफर हैं जो प्रकृति की भी फोटो लेना पसंद करते हैं. युवाओं का कहना है कि अच्छी फोटो हम लोग सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं. अपलोड करने के बाद हमारे सोशल मीडिया के दोस्त शेयर और कमेंट करते हैं. जितना शेयर और कमेंट मिलता है उतना ही हम लोगों को अच्छा लगता है. इस कारण हम लोग फोटोग्राफी करते हैं.


फूल पत्ती से लेकर पशु और पक्षी, कुछ भी आसपास दिख जाए तो बस अंदर का फोटोग्राफर जाग उठता है. यही नहीं कहीं पहाड़ों में या वादियों में जाओ तो भी कैमरा चलता दिखता है. विहंगम दृश्य परफेक्ट पिक्चर्स कैमरे में कैद करने के लिए युवाओं की होड़ सी लगी रहती है. इंस्टाग्राम पर भी देख लीजिए कई रोजमर्रा से लेकर भ्रमण करते हुए फोटोग्राफ अपलोड करते हैं. ऐसे में कई ऐसे फोटोग्राफ भी सामने आ जाते हैं जिन्हें लाखों और करोड़ों लाइक और कमेंट मिलते हैं. जिससे अपलोड करने वाले युवक भी झूम उठते हैं. ऐसे में युवकों का भी कहना है कि हम लोगों के शौक ने हमें फोटोग्राफर की पहचान समाज में दिला दी है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Mar 20, 2022, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.