हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बिगहा राजा गढ़ के पास स्थित हनुमान मंदिर से चोरों ने गुरुवार रात दान पेटी उड़ा दिया. मामले की जानकारी मंदिर के सेवादार ने अहले सुबह मंदिर समिति के सदस्यों को दी, जिसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और चोर की पहचान की गई. सभी ने चोर को पकड़कर थाना प्रभारी के हवाले कर दिया.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: एक साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार, अन्य साथी के नाम आए सामने
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है की चोर ने सबसे पहले गेट के बगल से मंदिर में छलांग लगाई और अंदर पहुचकर धीरे धीरे दान पेटी तक पहुंचा और उसे लेकर फरार हो गया. मंदिर समिति के सदस्यों ने सुबह-सुबह सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला और चोर की पहचान की गई, जिसके बाद थाना को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर के घर से दान पेटी सहित उसे थाने ले गया. गिरफ्तार युवक का नाम अभय कुमार सिन्हा बताया जा रहा है. अनलॉक के बाद से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है.