ETV Bharat / state

केंद्रीय कानून की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध - डॉक्टरों पर हिंसात्मक घटना का झारखंड में विरोध

झारखंड में डॉक्टरों ने केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट(CMPA) लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के कई बड़े शहरों में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते हुए इस कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.

डॉक्टर
डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 8:08 PM IST

हजारीबाग: डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय कानून की मांग को लेकर इन दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में विरोध दर्ज कर रहा है. इसी क्रम में झारखंड के कई शहरों में भी डॉक्टरों ने इसको लेकर आवाज बुलंद की. राज्य के हजारीबाग, सिमडेगा और जमशेदपुर में भी डॉक्टरों ने अपनी मांग सरकार के सामने रखी है.

यह भी पढ़ेंः अपनी सुरक्षा के लिए धरने पर बैठे धरती के भगवान! डॉक्टरों ने की CMPA लागू करने की मांग

हाल के दिनों में डॉक्टरों पर हिंसात्मक घटना बढ़ी है. डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय कानून की मांग विगत कई सालों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कर रहा है.

देखें पूरी खबर

इसी क्रम में शुक्रवार को भी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सेवा दी है. हजारीबाग में भी चिकित्सकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कानून बनाया जाए ताकि हम सुरक्षित भाव से सेवा कर सकें.

हिंसात्मक घटनाओं पर चिंतित

डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज की अगर मौत होती है तो सबसे अधिक दुख हम लोगों को होता है. हम लोग चाहते हैं कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने घर जाए लेकिन कभी-कभी हमारे हाथों में कुछ रहता नहीं है और मरीज की मौत हो जाती है.

इस दौरान मरीज के परिजन हम लोगों के साथ हिंसात्मक घटना को अंजाम दे देते हैं. जो कहीं से सही नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड काल में भी हम लोगों ने जान जोखिम में डालकर सेवा दी है लेकिन मरीज के परिजन यह समझने को तैयार नहीं रहते. आज भी हम लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं लेकिन पूरी निष्ठा के साथ सेवा भी कर रहे हैं.

सिमडेगा में सड़कों पर उतरे डॉक्टर

सिमडेगा में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन देशभर में डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हिंसा व हमले के विरोध हुआ. हालांकि इस दौरान भी पूर्व की भांति मरीजों का इलाज किया जाता रहा. सभी ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की.

सदर अस्पताल के डीएस राजू कश्यप कहते हैं कि शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर वे सभी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान डॉक्टर सिलवंत एक्का, डॉक्टर सोहेल अंसारी, डॉ. मनोज महतो ने विरोध जताया

जमशेदपुर में नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया

जमशेदपुर में भी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया. आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने सुरक्षा के लिये एक देश, एक कानून की लागू करने की मांग की है. जमशेदपुर में डॉक्टरों ने केंद्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत काला बिल्ला लगाकर नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया है.

वन नेशन, वन लॉ

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश खां ने कहा कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए वन नेशन वन लॉ के तहत सुरक्षा का प्रावधान होना चाहिए.

डॉक्टरों ने देश के प्रधानमंत्री से अपने मन की बात में डॉक्टरों के मन की बात को भी शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई राज्यों में प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है लेकिन यह कानून पूरे देश में लागू हो जिससे डॉक्टर निर्भीक होकर मरीजों का इलाज कर सके. अस्पताल को प्रोटेक्टेड एरिया बनाया जाए.

हजारीबाग: डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय कानून की मांग को लेकर इन दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में विरोध दर्ज कर रहा है. इसी क्रम में झारखंड के कई शहरों में भी डॉक्टरों ने इसको लेकर आवाज बुलंद की. राज्य के हजारीबाग, सिमडेगा और जमशेदपुर में भी डॉक्टरों ने अपनी मांग सरकार के सामने रखी है.

यह भी पढ़ेंः अपनी सुरक्षा के लिए धरने पर बैठे धरती के भगवान! डॉक्टरों ने की CMPA लागू करने की मांग

हाल के दिनों में डॉक्टरों पर हिंसात्मक घटना बढ़ी है. डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय कानून की मांग विगत कई सालों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कर रहा है.

देखें पूरी खबर

इसी क्रम में शुक्रवार को भी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सेवा दी है. हजारीबाग में भी चिकित्सकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कानून बनाया जाए ताकि हम सुरक्षित भाव से सेवा कर सकें.

हिंसात्मक घटनाओं पर चिंतित

डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज की अगर मौत होती है तो सबसे अधिक दुख हम लोगों को होता है. हम लोग चाहते हैं कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने घर जाए लेकिन कभी-कभी हमारे हाथों में कुछ रहता नहीं है और मरीज की मौत हो जाती है.

इस दौरान मरीज के परिजन हम लोगों के साथ हिंसात्मक घटना को अंजाम दे देते हैं. जो कहीं से सही नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड काल में भी हम लोगों ने जान जोखिम में डालकर सेवा दी है लेकिन मरीज के परिजन यह समझने को तैयार नहीं रहते. आज भी हम लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं लेकिन पूरी निष्ठा के साथ सेवा भी कर रहे हैं.

सिमडेगा में सड़कों पर उतरे डॉक्टर

सिमडेगा में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन देशभर में डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हिंसा व हमले के विरोध हुआ. हालांकि इस दौरान भी पूर्व की भांति मरीजों का इलाज किया जाता रहा. सभी ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की.

सदर अस्पताल के डीएस राजू कश्यप कहते हैं कि शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर वे सभी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान डॉक्टर सिलवंत एक्का, डॉक्टर सोहेल अंसारी, डॉ. मनोज महतो ने विरोध जताया

जमशेदपुर में नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया

जमशेदपुर में भी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया. आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने सुरक्षा के लिये एक देश, एक कानून की लागू करने की मांग की है. जमशेदपुर में डॉक्टरों ने केंद्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत काला बिल्ला लगाकर नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया है.

वन नेशन, वन लॉ

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश खां ने कहा कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए वन नेशन वन लॉ के तहत सुरक्षा का प्रावधान होना चाहिए.

डॉक्टरों ने देश के प्रधानमंत्री से अपने मन की बात में डॉक्टरों के मन की बात को भी शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई राज्यों में प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है लेकिन यह कानून पूरे देश में लागू हो जिससे डॉक्टर निर्भीक होकर मरीजों का इलाज कर सके. अस्पताल को प्रोटेक्टेड एरिया बनाया जाए.

Last Updated : Jun 18, 2021, 8:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.