ETV Bharat / state

हजारीबाग में DMFT की बैठक, डीसी ने अधिकारियों के दिए कई निर्देश - Meeting of government schemes in Hazaribag

हजारीबाग में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके अलावा भी उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्दश दिए.

dmft-meeting-chaired-by-dc-in-hazaribag
उपायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:31 PM IST

हजारीबाग: जिले के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए गए निधि का समुचित और गुणवत्तापूर्ण उपयोग करते हुए निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्दश दिया.

उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता सुनिश्चित कराने की जबाबदेही संबंधित विभाग और एजेंसी की होगी. विभिन्न योजनाओं कि कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अधूरी योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाया जाय, साथ ही योजनाओं की खर्चों से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर जमा कराया जाए. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उपलब्ध राशि सहित नर्सिंग और टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति, मानदेय के भुगतान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैंकों में ट्रस्ट की ओर से जमा राशि का ब्याज से संबंधित राशि का रिपोर्ट समिति के सामने प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं:- 2 साल से ओल्ड एज होम को नहीं मिल रहा वित्तीय सहयोग, नहीं हो रही बुजुर्गों की सेवा

बैठक में उपायुक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.

हजारीबाग: जिले के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए गए निधि का समुचित और गुणवत्तापूर्ण उपयोग करते हुए निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्दश दिया.

उपायुक्त ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता सुनिश्चित कराने की जबाबदेही संबंधित विभाग और एजेंसी की होगी. विभिन्न योजनाओं कि कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अधूरी योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाया जाय, साथ ही योजनाओं की खर्चों से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर जमा कराया जाए. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उपलब्ध राशि सहित नर्सिंग और टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति, मानदेय के भुगतान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैंकों में ट्रस्ट की ओर से जमा राशि का ब्याज से संबंधित राशि का रिपोर्ट समिति के सामने प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं:- 2 साल से ओल्ड एज होम को नहीं मिल रहा वित्तीय सहयोग, नहीं हो रही बुजुर्गों की सेवा

बैठक में उपायुक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.