हजारीबागः पहले यह कहावत था कि खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब. अब छात्र-छात्राएं खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाने को आतूर हैं. हजारीबाग में एक निजी शूटिंग क्लब के छह खिलाड़ी इंटरनेशनल शूटिंग सलेक्शन के लिए भोपाल जाएंगे. आयोजन 8 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा. जिसमें फर्स्ट और सेकंड सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मे हजारीबाग शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब के शूटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें- उधार की बंदूक से सटीक निशाना, राष्ट्रीय टीम में चयन, एक अदद रायफल को मोहताज
64वां नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 25 सितंबर से 10 दिसंबर 2021 तक भोपाल में ही आयोजित हुआ था. जिसमें 6 इंडियन शूटिंग की तथा इंटरनेशनल सलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया था. अब निशानेबाज इंटरनेशनल शूटिंग सलेक्शन के लिए तैयारी कर रहे हैं. इनके कोच भी बताते हैं कि हजारीबाग के लिए बड़ी उपलब्धि है. जहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में खिलाड़ी अपने दम पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
इंटरनेशनल शूटिंग सलेक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि हम लोग काफी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं. हमारे पास संसाधन की घोर कमी है. इसके बावजूद अपने मेहनत और आत्मविश्वास के भरोसे हम लोग तैयारी कर रहे हैं. भोपाल में फर्स्ट और सेकंड इंटरनेशनल सिलेक्शन ट्रायल आयोजित होने वाला है. अगर हम लोग इस ट्रायल में सलेक्ट हो गए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि 6 में 4 छात्राएं हैं और 2 छात्र. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में छात्राएं खेल के क्षेत्र में अच्छा करने के लिए उत्साहित हैं. आकाश 2020 की इंडियन शूटिंग टीम में शामिल भी रह चुके हैं. उन्हीं के ट्रेनिंग पर छात्राएं पिस्टल चलाना सीख रही हैं. संसाधन की कमी के बावजूद खिलाड़ी अपना दमखम लगा रहे हैं. निशानेबाज सृष्टि कुमारी के पास अपनी रायफल भी नहीं है. क्लब से गन लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. इसके बावजूद उसके उत्साह मे की कमी नहीं है. जो यह बताता है कि शिद्दत और मेहनत करने से सफलता भी कदम चुमती है.