ETV Bharat / state

हजारीबागः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, DC और SP ने की क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बातचीत - हजारीबाग में डीसी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

हजारीबाग में एकसाथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में 19 मई को 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. हजारीबाग में संदिग्ध मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिसमें 3 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.

DC and SP interact with people living in Quarantine Center in hazaribag
डीसी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:38 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 19 मई को हजारीबाग के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट रिम्स से और 4 लोगों की रिपोर्ट जमशेदपुर से आयी है. रिम्स से जिनके रिपोर्ट आए हैं वह बरकट्ठा और बरही के रहने वाले हैं. वहीं जमशेदपुर से जिनकी रिपोर्ट आयी है, वह हजारीबाग सदर प्रखंड के कोर्रा, कटकमदाग, कुसुंभा और सारूकला के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग 17 मई को 28 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 10 लोगों का सैंपल रिम्स और 18 लोगों का सैंपल जमशेदपुर जांच के लिए भेजा गया था, जिस संक्रमित मरीज की रिपोर्ट रांची से आई है वो सिलवार क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. वहीं चार अन्य जिसकी रिपोर्ट जमशेदपुर से आयी है, वो बड़कागांव के एनटीपीसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. ये सभी मुंबई में काम कर वापस आये हैं. जिला प्रशासन इन सभी लोगों का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

जानकारी के अनुसार कटकमदाग का रहने वाला शख्स विजयवाड़ा से ट्रेन से आया था. वह धनबाद से हजारीबाग बस से वापस लौटा था. ऐसे में वह कई लोगों के संपर्क में आया है. जो भी उनके संपर्क में आया है प्रशासन उसकी जानकारी लेने में जुटा हुआ है.

हजारीबाग के उपायुक्त ने कहा कि कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जानने के दौरान यह पता चल रहा है कि बोकारो, जमुई, गिरिडीह के लोग भी शामिल थे. ऐसे में वहां के स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई है. अब किसी गांव को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जाएगा, बल्कि जिस घर में व्यक्ति रहता था उसे ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग के सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का तबादला, डॉ संजय जायसवाल बने नए CS


उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को सूचना मिल रही थी कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल बेहाल है. लोगों को समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है और गंदगी का अंबार है. ऐसे में उपायुक्त ने अपने कार्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई सेंटर में रह रहे लोगों से बात की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार ने जो नॉर्म्स बनाया है. उसके तहत सारी सुविधा हर एक व्यक्ति को देना जिला प्रशासन का दायित्व है.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी संक्रमित मरीजों को रखा गया है और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है. सबसे अहम बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में किसी भी तरह का लक्षण नहीं पाया गया है. हजारीबाग में अब मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिसमें 3 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. हजारीबाग से अब तक 2229 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1739 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. 32 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. वहीं 456 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

हजारीबाग: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 19 मई को हजारीबाग के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट रिम्स से और 4 लोगों की रिपोर्ट जमशेदपुर से आयी है. रिम्स से जिनके रिपोर्ट आए हैं वह बरकट्ठा और बरही के रहने वाले हैं. वहीं जमशेदपुर से जिनकी रिपोर्ट आयी है, वह हजारीबाग सदर प्रखंड के कोर्रा, कटकमदाग, कुसुंभा और सारूकला के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग 17 मई को 28 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 10 लोगों का सैंपल रिम्स और 18 लोगों का सैंपल जमशेदपुर जांच के लिए भेजा गया था, जिस संक्रमित मरीज की रिपोर्ट रांची से आई है वो सिलवार क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. वहीं चार अन्य जिसकी रिपोर्ट जमशेदपुर से आयी है, वो बड़कागांव के एनटीपीसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. ये सभी मुंबई में काम कर वापस आये हैं. जिला प्रशासन इन सभी लोगों का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

जानकारी के अनुसार कटकमदाग का रहने वाला शख्स विजयवाड़ा से ट्रेन से आया था. वह धनबाद से हजारीबाग बस से वापस लौटा था. ऐसे में वह कई लोगों के संपर्क में आया है. जो भी उनके संपर्क में आया है प्रशासन उसकी जानकारी लेने में जुटा हुआ है.

हजारीबाग के उपायुक्त ने कहा कि कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जानने के दौरान यह पता चल रहा है कि बोकारो, जमुई, गिरिडीह के लोग भी शामिल थे. ऐसे में वहां के स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई है. अब किसी गांव को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जाएगा, बल्कि जिस घर में व्यक्ति रहता था उसे ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग के सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का तबादला, डॉ संजय जायसवाल बने नए CS


उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को सूचना मिल रही थी कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल बेहाल है. लोगों को समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है और गंदगी का अंबार है. ऐसे में उपायुक्त ने अपने कार्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई सेंटर में रह रहे लोगों से बात की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार ने जो नॉर्म्स बनाया है. उसके तहत सारी सुविधा हर एक व्यक्ति को देना जिला प्रशासन का दायित्व है.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी संक्रमित मरीजों को रखा गया है और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है. सबसे अहम बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में किसी भी तरह का लक्षण नहीं पाया गया है. हजारीबाग में अब मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिसमें 3 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. हजारीबाग से अब तक 2229 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1739 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. 32 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. वहीं 456 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.