ETV Bharat / state

जज्बे को सलामः पटना में पदस्थापित सीआरपीएफ कमांडेंट पहुंचे हजारीबाग, तो शुरू किया सफाई अभियान - CRPF Commandant Munna Singh

22 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह वर्ष 2016-17 में हजारीबाग पदस्थापित थे. यहां से ट्रांसफर होकर पटना चले गए हैं. हाल के दिनों में हजारीबाग आए हैं, तो अपने पुराने टीम के साथ सफाई अभियान शुरू किया है.

crpf-commandant-posted-in-patna-started-cleanliness-drive-in-hazaribag
पटना में पदस्थापित सीआरपीएफ कमांडेंट पहुंचे हजारीबाग
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:23 PM IST

हजारीबागः समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने कामों से लोगों को प्रेरित करते हैं. 22 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह वर्ष 2016-17 में हजारीबाग पदस्थापित थे. हजारीबाग से पटना स्थानांतरण हो गए. पिछले दिनों सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह हजारीबाग पहुंचे, तो अपने पुराने टीम के साथ सफाई अभियान शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग झील की सफाई से नगर निगम ने किया इंकार, कहा- निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है झील

मुन्ना सिंह प्रकृति प्रेमी है. जब वे हजारीबाग में थे, तो उन्होंने कई काम किए, जिसमें पौधरोपण, जलाशयों की सफाई और दीवारों पर पेंटिंग आदि शामिल है. मुन्ना सिंह के इस कार्य को लेकर आज भी हजारीबाग के लोग याद करते हैं. हजारीबाग से पटना ट्रांसफर होकर मुन्ना सिंह चले गए, तो उनकी इस मुहिम को लोगों ने छोड़ दिया. आलम यह हुआ कि गंदगी का अंबार बढ़ता चला गया. अब वे हजारीबाग आए हैं, तो झिल की स्थिति देख परेशान हो गए. उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को बुलाया और फिर से सफाई शुरू कर दिया. मुन्ना सिंह कहते हैं कि भले ही पटना में पदस्थापित हैं. लेकिन जहां-जहां सेवा दिया, वहां से आज भी संबंध बना हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हमेशा चलता था सफाइ अभियान

उन्होंने इस सफाई अभियान को संचालित करने के लिए कुछ लोगों से ट्रैक्टर, हाइवा और जेसीबी मांगा और झील की सफाई शुरू कर दी. जेसीबी के चालक कहते हैं कि 5 साल पहले कमांडेंट साबह यहां थे, तो हमेशा किसी न किसी इलाके में साफ-सफाई का काम करते थे. लेकिन उनके चले जाने के बाद से लोग अभियान को भूल गए हैं.

हजारीबागः समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने कामों से लोगों को प्रेरित करते हैं. 22 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह वर्ष 2016-17 में हजारीबाग पदस्थापित थे. हजारीबाग से पटना स्थानांतरण हो गए. पिछले दिनों सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह हजारीबाग पहुंचे, तो अपने पुराने टीम के साथ सफाई अभियान शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग झील की सफाई से नगर निगम ने किया इंकार, कहा- निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है झील

मुन्ना सिंह प्रकृति प्रेमी है. जब वे हजारीबाग में थे, तो उन्होंने कई काम किए, जिसमें पौधरोपण, जलाशयों की सफाई और दीवारों पर पेंटिंग आदि शामिल है. मुन्ना सिंह के इस कार्य को लेकर आज भी हजारीबाग के लोग याद करते हैं. हजारीबाग से पटना ट्रांसफर होकर मुन्ना सिंह चले गए, तो उनकी इस मुहिम को लोगों ने छोड़ दिया. आलम यह हुआ कि गंदगी का अंबार बढ़ता चला गया. अब वे हजारीबाग आए हैं, तो झिल की स्थिति देख परेशान हो गए. उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को बुलाया और फिर से सफाई शुरू कर दिया. मुन्ना सिंह कहते हैं कि भले ही पटना में पदस्थापित हैं. लेकिन जहां-जहां सेवा दिया, वहां से आज भी संबंध बना हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हमेशा चलता था सफाइ अभियान

उन्होंने इस सफाई अभियान को संचालित करने के लिए कुछ लोगों से ट्रैक्टर, हाइवा और जेसीबी मांगा और झील की सफाई शुरू कर दी. जेसीबी के चालक कहते हैं कि 5 साल पहले कमांडेंट साबह यहां थे, तो हमेशा किसी न किसी इलाके में साफ-सफाई का काम करते थे. लेकिन उनके चले जाने के बाद से लोग अभियान को भूल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.