बड़कागांव, हजारीबाग: प्रखंड के कांडतरी पंचायत सतबहिया की रहने वाली 60 वर्षीय चंपा देवी को चरकु ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से मार कर घायल कर दिया. फिर धान के खेत में फेंक दिया. इसकी सूचना घर वाले को हुई तो सभी वहां पहुंचे, तब तक वो सभी फरार हो गए. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलने पर बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की जा रही है. 108 एंबुलेंस से घायल चंपा देवी को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. बड़कागांव पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.