हजारीबागः जिले के बड़कागांव थाना से फरार गैंगस्टर अमन साहू ने फेसबुक लाइव के जरिए पुलिस को खुली चुनौती दी है. उसने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना लाभुकों के रजिस्ट्रेशन में रांची अव्वल, 7 लाख से ज्यादा हुआ रजिस्ट्रेशन
अमन साहू ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
गैंगस्टर अमन साहू ने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 24 सितंबर को वह रामगढ़ जेल से बेल पर बाहर निकला था और उसी दिन जेल गेट के पास से हजारीबाग पुलिस उसे गिरफ्तार कर बड़कागांव थाना लाई थी. जिसके बाद बड़कागांव थाने से ही वह फरार हो गया था. फरार होने के बाद अमन साहू को लगातार पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक गैंगस्टर अमन साहू हाथ नहीं लगा है.
फेसबुक लाइव कर पुलिस को दी चुनौती
इधर, अमन साहू ने फेसबुक लाइव करके पुलिस को खुली चुनौती दी है. उसने वीडियो में कहा कि पुलिस उसे जबरन गगन टुडू की हत्या स्वीकार करने को कहा रही थी. लगातार चार दिनों तक बड़कागांव थाने में रहने के बाद किसी तरह वह भाग गया. वीडियो में उसने कहा कि दोनों जिले के पुलिस अधिकारी छोटे अधिकारियों पर दबाव डालकर उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने की साजिश रच रहे हैं. उसने आरोप लगाया है कि अगर बड़कागांव थाने से नहीं भागता तो पुलिस उसकी हत्या करवा देती. इस मामले को लेकर हजारीबाग पुलिस कप्तान मयूर पटेल ने कहा कि वह पुलिस को बदनाम कर रहा है, हालांकि उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.