हजारीबाग, बरकट्ठा: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहरा में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. यही नहीं जब पुलिस की ओर से क्षतिग्रस्त गाड़ी को निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया, तब ग्रामीणों ने क्रेन के पहिए की हवा निकाल दी. ऐसे में रात भर पुलिस गांव में परेशान रही.
पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे वरीय अधिकारीः घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद गुरुवार की देर रात पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही अतिरक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस को कोनहरा गांव से बैरंग लौटना पड़ा.
मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिसः दरअसल, बरकट्ठा पुलिस आरोपी ताज अंसारी की तलाश में कोनहरा गांव पहुंची थी. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर मारपीट के दो अलग-अलग मामले थाने में दर्ज हैं. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी, लेकिन आरोपी ने तो हाथ आया था और ना ही थाना पहुंचकर सरेंडर किया था. गुरुवार देर रात पुलिस आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंची थी. इसी दौरान आसपास के लोगों और आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया है.
शुक्रवार सुबह भी पुलिस ने गांव में दी दबिशः इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस फिर से कोनहरा गांव में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची, लेकिन को सफलता नहीं मिली. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.