हजारीबागः जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. हजारीबाग एसीबी की टीम ने विष्णुगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक केस मैनेज कराने के नाम पर पार्टी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. बाद में सौदा 6 हजार रुपए में तय हुआ था.
केस मैनेज करने के नाम पर एएसआई ले रहा था घूसः एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार वादिनी ललिता देवी ने विष्णुगढ़ थाना के एएसआई मनोज कुमार पर केस मैनेज करने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराने के बाद रणनीति बनाई और एक टीम गठित कर एएसआई मनोज कुमार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
घूस नहीं देने पर पति को जेल भेजने की दी थी धमकीः वादिनी ललिता देवी ने एसीबी को दिए गए आवेदन में बताया था कि उनके पति बदरी यादव के नाम पर विष्णुगढ़ थाना में केस हुआ है. विष्णुगढ़ थाना के छोटा बाबू मनोज कुमार घर पहुंचकर केस मैनेज करने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की. नहीं देने पर पति को जेल भेजने की धमकी दी थी. काफी मिन्नत के बाद 6 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, लेकिन मैं रिश्वत नहीं देना चाहती हूं.
एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी पुलिस पदाधिकारी को दबोचाः शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने पहले मामले का सत्यापन कराया. इसके बाद जाल बिछाकर वादिनी को रुपए के साथ एएसआई मनोज कुमार के पास भेजा. जैसे ही एएसआई मनोज कुमार वादिनी से रिश्वत की रकम लेकर जेब में रखा एसीबी की टीम ने एएसआई को रंगेहाथ धर दबोचा. एसीबी की टीम आरोपी पुलिस पदाधिकारी को अपने साथ हजारीबाग ले गई है. जहां आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि विष्णुगढ़ थाना के छोटा बाबू मनोज कुमार (52 वर्ष) पिता किशोरी मोहन बिहार के जहानाबाद के ग्राम-पो. इक्कीस, थाना मुखदुमपुर के रहनेवाला है.
ये भी पढ़ें-
हजारीबाग में खूब चल रहा है नकली पनीर का खेल! खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की जांच में हुआ खुलासा
फर्जी तरीके से कोर्ट प्यून का साक्षात्कार देने आए चार युवक गिरफ्तार, बड़े गिरोह का हो सकता है खुलासा
बहुचर्चित माहेश्वरी परिवार हत्याकांड मामले की जांच फिर शुरू, हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का दिया था आदेश