हजारीबाग: जिला नगर निगम में आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पहले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गोलबंद थे, लेकिन अब पार्षदों ने महापौर के खिलाफ ही आंदोलन शुरू कर दिया है.
हजारीबाग के महापौर के खिलाफ पार्षदों ने कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. पार्षदों ने महापौर रोशनी तिर्की पर आरोप लगाया है कि उनके रवैये के कारण नगर निगम में विकास का कार्य बाधित है. वे फाइलों पर साइन नहीं करना चाहती हैं. जिस वजह से बोर्ड में लिए गए फैसले धरातल पर नहीं उतर रहे हैं.
पार्षदों का कहना है कि मेयर के रवैये के कारण वार्डों में सफाई का काम भी प्रभावित हो रहा है. अगर वे समय पर फाइलों में साइन करती और अपनी सहमति देती तो अभी तक वार्ड का कायाकल्प हो जाता. उनका कहना है कि उसकी खेदपूर्ण रवैया से आहत होकर उनलोगों ने धरना दिया है, ताकि उन्हें नींद से जगाया जा सके और पूरी दक्षता के साथ नगर निगम में काम कर सके.
पार्षद महापौर के खिलाफ गोलबंद होना हजारीबाग में पहला मौका नहीं है. इसके पहले भी कई बार विरोध-प्रदर्शन का दौर चला है, लेकिन नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों के अंदरूनी लड़ाई के कारण हजारीबाग में विकास कार्य के साथ-साथ सफाई पर भी बुरा असर पड़ा है. जरूरत है आपसी तालमेल स्थापित करने की, ताकि आम जनता इससे प्रभावित ना हो.