ETV Bharat / state

हजारीबाग की मेनका भारत के हर कोने में पहुंचा रही मेडिकल उपकरण, कहा- मुझे गर्व है - Alliance Air air hostess menka delivering medical equipment

एलायंस एयर की एयर होस्टेस मेनका हवाई मार्ग से हैंड सेनेटाइजर, जीवन रक्षक दवाएं, टेस्टिंग किट, मास्क, पीपीई किट समेत अन्य उपकरण देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही हैं. मेनका ने दसवीं तक हजारीबाग में शिक्षा ली है और मेनका कहा- मुझे गर्व है कि आज इस विकट घड़ी में देश को अपना योगदान दे रही हूं.

Corona warrior menka
एयर होस्टेस मेनका
author img

By

Published : May 5, 2020, 2:13 PM IST

हजारीबाग: जिले के दारु थाना क्षेत्र के पुनाई गांव की बेटी मेनका, हवाई जहाज से देश के विभिन्न कोनों में वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए मेडिकल उपकरण पहुंचा रही है. जब पूरा देश लॉकडाउन में घरों में बंद है, ऐसे में हजारीबाग की बेटी हवाई मार्ग से हैंड सेनेटाइजर, जीवन रक्षक दवाएं, टेस्टिंग किट, मास्क, पीपीई किट समेत अन्य उपकरण लेकर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही हैं.

मुझे बेहद गर्व है : मेनका

एलायंस एयर की एयर होस्टेस मेनका कहती है कि मुझे बेहद गर्व है कि मैं अपने देश के लिए उस वक्त काम कर रही हूं जब हम सभी विकट स्थिति से गुजर रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील भी की अधिक से अधिक हाथ धोएं और जब भी खांसी हो तो अपने मुंख को अवश्य ढके.

देखें स्पेशल स्टोरी

पिता अशोक देव ने जाहिए की खुशी

ऐसे में मेनका के पिता अशोक देव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इसके पहले भी मेनका का जिक्र देशभर में हुआ था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा के लिए गए थे, तो उनके केबिन क्रू की सबसे कम उम्र की यह सदस्य भी रही थी. इस बार देश की सेवा में अपना पूरा समय बिता रही हैं. उनका यह भी कहना है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बच्चे को घर पर छोड़ कर वह सामान और जीवन रक्षक दवा देश के कोने-कोने पर पहुंचा रही है. ऐसे में मेरा सीना आज चौड़ा हो गया है.

पढ़ें-SPECIAL: कातिल कोरोना ने कुलियों का जीना किया मुहाल

हजारीबाग के लिए गर्व की बात

मेनका के परिजन आनंद देव कहते हैं कि यदि हमारे परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे हजारीबाग के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी आज देश के लिए काम कर रही है. मेनका की मां जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रही हैं. ऐसे में वे घर पर नहीं है और अपना पूरा समय गांव को दे रही है. वे गांव में मुखिया के पद पर हैं. ऐसे में मेनका की चाची ने पूरे परिवार की ओर से ईटीवी भारत के जरिए आशीर्वाद दिया है

देश के कोरोना वॉरियर्स को ईटीवी भारत का सलाम

10वीं तक हजारीबाग में शिक्षा पाने वाली मेनका ने आज यह साबित कर रही है कि देश सर्वोपरि है. ऐसे में हर एक व्यक्ति को अपने स्तर से सेवा करनी चाहिए. ईटीवी भारत भी मेनका के जज्बे और देश के ऐसे तमाम कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता है.

हजारीबाग: जिले के दारु थाना क्षेत्र के पुनाई गांव की बेटी मेनका, हवाई जहाज से देश के विभिन्न कोनों में वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए मेडिकल उपकरण पहुंचा रही है. जब पूरा देश लॉकडाउन में घरों में बंद है, ऐसे में हजारीबाग की बेटी हवाई मार्ग से हैंड सेनेटाइजर, जीवन रक्षक दवाएं, टेस्टिंग किट, मास्क, पीपीई किट समेत अन्य उपकरण लेकर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही हैं.

मुझे बेहद गर्व है : मेनका

एलायंस एयर की एयर होस्टेस मेनका कहती है कि मुझे बेहद गर्व है कि मैं अपने देश के लिए उस वक्त काम कर रही हूं जब हम सभी विकट स्थिति से गुजर रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील भी की अधिक से अधिक हाथ धोएं और जब भी खांसी हो तो अपने मुंख को अवश्य ढके.

देखें स्पेशल स्टोरी

पिता अशोक देव ने जाहिए की खुशी

ऐसे में मेनका के पिता अशोक देव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इसके पहले भी मेनका का जिक्र देशभर में हुआ था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा के लिए गए थे, तो उनके केबिन क्रू की सबसे कम उम्र की यह सदस्य भी रही थी. इस बार देश की सेवा में अपना पूरा समय बिता रही हैं. उनका यह भी कहना है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बच्चे को घर पर छोड़ कर वह सामान और जीवन रक्षक दवा देश के कोने-कोने पर पहुंचा रही है. ऐसे में मेरा सीना आज चौड़ा हो गया है.

पढ़ें-SPECIAL: कातिल कोरोना ने कुलियों का जीना किया मुहाल

हजारीबाग के लिए गर्व की बात

मेनका के परिजन आनंद देव कहते हैं कि यदि हमारे परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे हजारीबाग के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी आज देश के लिए काम कर रही है. मेनका की मां जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रही हैं. ऐसे में वे घर पर नहीं है और अपना पूरा समय गांव को दे रही है. वे गांव में मुखिया के पद पर हैं. ऐसे में मेनका की चाची ने पूरे परिवार की ओर से ईटीवी भारत के जरिए आशीर्वाद दिया है

देश के कोरोना वॉरियर्स को ईटीवी भारत का सलाम

10वीं तक हजारीबाग में शिक्षा पाने वाली मेनका ने आज यह साबित कर रही है कि देश सर्वोपरि है. ऐसे में हर एक व्यक्ति को अपने स्तर से सेवा करनी चाहिए. ईटीवी भारत भी मेनका के जज्बे और देश के ऐसे तमाम कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.