हजारीबाग: कोरोना संक्रमण ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. समाज के हर एक तबके के लोगों की जीवन शैली बदल गई है. आलम यह है कि लोग अब किसी से मिलना जुलना भी कम कर रहे हैं. ऐसे में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी पर भी कोरोना का असर दिख रहा है. हजारीबाग में बहन अपने भाई को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोकल स्तर पर भी राखी भेज रही हैं.
कोरोना बदला लोगों का सोच
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी के उत्साह में कमी तो नहीं है, लेकिन कोरोना के संक्रमण ने लोगों की सोच बदल दी है. हजारीबाग पोस्ट ऑफिस में कई ऐसे राखी के लिफाफे आए हैं जो एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक डाकिया पहुंचा रहे हैं. हजारीबाग के पोस्ट ऑफिस में सेवा दे रहे प्रकाश मिश्र बताते हैं कि पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन इस बार उन्हें कई ऐसे लिफाफे मिले हैं जो एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक वह पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले कोरोना का कहर नहीं था, लेकिन इस बार इस संक्रमण के कारण ऐसा हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार मनाए और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने राखी भेजे, ताकि समाज दूरी का पालन हो सके.
ये भी पढ़ें-अक्सर धोखा दे जाती है पुलिस वैन, लगाना पड़ता है धक्का
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का अटूट रिश्ता है. इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है. जहां भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है. लेकिन इस संक्रमण ने लोगों की सोच को बदला है.