हजारीबाग: जिले में अनुबंध पर काम करने वाले बिजली कर्मियों को पिछले 4 महीने से मानदेय नहीं मिला है. ऐसे में अब बिजलीकर्मी ने बैठक कर 7 दिनों के अंदर वेतन नहीं मिलने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
हेमंत सरकार से मांग
रांची से आए अनुबंध कर्मियों के संघ के नेता अजय राय ने बताया कि 2017 में भी बिजली कर्मियों का वेतन लेकर एक निजी कंपनी फरार हो गई थी, आज तक उन्हें 8 महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, ऐसे में एक बार फिर इनलोगों को साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने हेमंत सरकार से बिजली कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है, साथ ही जो नियुक्ति आई है उनमें भी इन कर्मियो को प्राथमिकता देने की अपील की है. अजय राय का यह भी मानना है कि यह स्थिति हजारीबाग की नहीं है, पूरे झारखंड में यही स्थिति है, जो व्यक्ति जान जोखिम मे डालकर सेवा दे रहा है, उनके बारे में विभाग नहीं सोच रही है, जो सही नहीं है.