हजारीबाग: जिले के संवेदक संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. 3 पद अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों ने मतदान किया. देर शाम संघ के चुनाव का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अध्यक्ष दीपक मेहता, सचिव मुकेश कुमार और कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए.
नोटा पर भी पड़ा मत
हजारीबाग में पहली बार संवेदक संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव मतदान प्रक्रिया के जरिए हुआ है. इसमें अध्यक्ष और सचिव पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मतदान में नोटा को भी जगह दिया गया, जिसमें कई लोगों ने नोटा पर भी अपना मत दिया है.
ये भी पढ़ें-पलामू में कोरोना के वैक्सीन के लिए 7500 लोगों की सूची तैयार, पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा टीका
हजारीबाग संवेदक संघ में कुल 457 सदस्य हैं, जिनमें से 399 सदस्यों ने वोट दिया. संघ मे वैसे ही संवेदक जुड़ सकते हैं, जो रजिस्टर्ड हो. संवेदक संघ के चुनाव की प्रक्रिया सुबह के 11 बजे से शुरू हुई और देर शाम परिणाम घोषित किया गया. इसमें अध्यक्ष दीपक मेहता, सचिव मुकेश कुमार और कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए.