हजारीबाग: देशभर में कृषि बिल के खिलाफ किसान और किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीज कांग्रेस भी कृषि बिल को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. झारखंड में भी इसे लेकर कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. इसके तहत पार्टी कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य बिल 2020 और मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
और पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार किसान विरोधी
बिहार की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी
आने वाले दिनों में कांग्रेस अधिक से अधिक लोगों को इस विधेयक के खिलाफ गोलबंद करने को लेकर तैयारी में जुट गई है. इस बात की जानकारी हजारीबाग में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो ने दिया है. राकेश किरण महतो ने बताया कि 26 सितंबर शनिवार को पूरे देश भर में सोशल मीडिया कैंपेन किसानों के लिए चलाया जाएगा, 28 सितंबर को प्रदेश मुख्यालय से राजभवन मार्च किया जाएगा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरना का कार्यक्रम होगा. वहीं 2 अक्टूबर को वे लोग किसानों के हित के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे. महतो ने कहा कि, 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक पूरे देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें झारखंड के हर एक गांव हर एक शहर से हम लोग हस्ताक्षर करवाएंगे और राष्ट्रपति को इस अध्यादेश को खत्म करने का मांग करेंगे. वही डॉ. राकेश किरण महतो ने बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कृषि बिल का असर बिहार चुनाव में पड़ेगा.