हजारीबागः शहर में शनिवार को कांग्रेस ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर रही है. आयोजन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. पूरे शहर को बैनर व पोस्टर से पाट दिया गया है. शायद ही ऐसा कोई चौक चौराहा हो जहां कांग्रेस का पोस्टर ना हो और कांग्रेस के वरीय नेता कार्यक्रम को सफल कराने की अपील कर रहे हो.
यह भी पढ़ेंः भाजपा का कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह पर बड़ा हमला, कहा- किसान रैली के बहाने कलेक्शन लेने आ रहे
हजारीबाग में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शायद ही चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने इतनी ताकत लगाई होगी. हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी तोड़ संपर्क किया गया. हजारीबाग के हर एक चौक चौराहे को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. हर पोस्टर में कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह ट्रैक्टर रैली को सफल बनाएं.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लिया जायजा
इस दौरान हजारीबाग में मंत्री से लेकर कई पदाधिकारी भी पहुंचे और अपनी बात रखी. कार्यक्रम के अंतिम स्वरूप पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि यह किसानों की रैली है और किसान हिस्सा ले रहे हैं.
जब 8 लाख का सूट पहनकर चाय बेचने वाला सामने आ सकता है, तो खादी पहनकर भी किसान सामने आ सकता है. बादल पत्रलेख ने बताया कि इसके बाद हम लोग पलामू और चाईबासा में भी कार्यक्रम करने जा रहे हैं. 30 जून को संथाल के भोगनाडीह में कार्यक्रम का समापन होगा. कांग्रेसी अनुमान लगा रहे हैं कि हजारों हजार की संख्या में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली में पहुंचेंगे.
ऐसे में सावधानी बरतने के लिए 10 डॉक्टरों की टीम और 50 पैरा मेडिकल स्टाफ भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगा. अगर कोई अनहोनी हो तो तुरंत समुचित व्यवस्था की जा सके.
वहीं पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि हम लोगों ने एंबुलेंस की व्यवस्था की है. बहराल अब देखने वाली बात होगी इस रैली में कितने लोग शामिल होते हैं और जो कांग्रेस ने दावा किया है वह धरातल पर उतरता है या नहीं.