हजारीबागः जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दंगल का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक निर्मला देवी की पुत्री अंबा प्रसाद के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है, जो इस बार किला फतेह करने की जुगत में है. अंबा जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पिछले चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो 2009 में कांग्रेस के योगेंद्र साव विधायक बने. 2014 में पूर्व विधायक योगेंद्र साव की धर्मपत्नी निर्मला देवी ने जीत का परचम लहराया. वर्तमान में कांग्रेस ने इस चुनाव में बड़कागांव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व और निवर्तमान विधायक की पुत्री अंबा प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. अंबा जीत के लिए सभाएं कर लोगों से वोट मांग रही हैं. अंबा ने कहा कि वहा से वो नहीं जनता चुनाव लड़ रही है. इस संघर्ष में मेरे माता-पिता तो साथ नहीं है उसका मलाल तो है लेकिन पूरे विधानसभा की जनता ही मेरा परिवार है. अंबा ने कहा कि जनता की वो बेटी-बहन है और जनता के सपनों को पूरा करना उनका सपना है जीतने के बाद क्षेत्र में जो बुनियादी सुविधाएं नहीं हो पाई हैं, वह पूरा जरूर करेंगी.