ETV Bharat / state

हजारीबाग में कोबरा जवान ने की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान - हजारीबाग में जवान ने की आत्महत्या

हजारीबाग में कोबरा जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जवान का नाम संदीप नारायण है और कर्नाटक का रहने वाला था. 2014 में जवान की बहाली हुई थी. जवान का शव विमान से भेजा जाएगा.

cobra jawan commits suicide in hazaribagh
हजारीबाग में जवान ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:11 PM IST

हजारीबाग: बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जवान का नाम संदीप नारायण नायक है. जवान का पैतृक आवास कर्नाटका के उत्तर कन्नड़ जिला अंतर्गत सिद्धापुर श्यामगली में है. कोबरा वाहिनी 203 के पदाधिकारियों के संदीप नारायण नायक बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ही पंखे में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

7 साल पहले हुई थी बहाली

जवान 2014 में बहाल हुआ था जो पिछले एक साल से मानसिक रूप से ग्रसित था. जवान का इलाज रांची के कांके अस्पताल में चल रहा था. बरही थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोबरा वाहिनी के पदाधिकारियों को सौंपा दिया. जवान का शव उसके पैतृक आवास भेजा जाएगा. इसके लिए बरही थाना की तरफ से अनापत्ति पत्र भी दिया गया. शव को विमान से भेजा जाएगा जिसको लेकर जवान के पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट भेजा गया.

हजारीबाग: बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जवान का नाम संदीप नारायण नायक है. जवान का पैतृक आवास कर्नाटका के उत्तर कन्नड़ जिला अंतर्गत सिद्धापुर श्यामगली में है. कोबरा वाहिनी 203 के पदाधिकारियों के संदीप नारायण नायक बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ही पंखे में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

7 साल पहले हुई थी बहाली

जवान 2014 में बहाल हुआ था जो पिछले एक साल से मानसिक रूप से ग्रसित था. जवान का इलाज रांची के कांके अस्पताल में चल रहा था. बरही थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोबरा वाहिनी के पदाधिकारियों को सौंपा दिया. जवान का शव उसके पैतृक आवास भेजा जाएगा. इसके लिए बरही थाना की तरफ से अनापत्ति पत्र भी दिया गया. शव को विमान से भेजा जाएगा जिसको लेकर जवान के पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट भेजा गया.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.