हजारीबाग: जिले के चौपारण में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोबरा 203 वाहिनी ने नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत बरही अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पिछड़े गांवो में शिविर लगाकर सूखा राशन, सेनेटाइजर, साबुन, मास्क का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम पडरिया में शिविर लगाकर 170 लोगों के बीच सेनेटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण किया. वहीं, कोबरा वाहिनी अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण सामाजिक दूरी का जरूर पालन करें और अपने हाथों को हैंड वॉश से साफ करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना जरूरत के ना जाएं और मास्क लगाएं. साथ ही कहा कि देश, राज्य और आमजनों की सुरक्षा के साथ कोबरा ग्रामीणों के बीच सामाजिक कार्य का दायित्व भी निभाने में लगे हैं.