बरकट्ठा, हजारीबाग: हजारीबाग के होटल और कोयला व्यवसायी एके सिंह को हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लिंकेज कोल के मामले में जांच करने के लिए हजारीबाग एसडीओ विद्याभूषण और डीएमओ फैक्ट्री पहुंचे तो पदाधिकारियों ने इस दौरान एक ट्रक पर कोयला लोडिंग करते हुए पाया. कोयला लोडिंग करने के दौरान ही व्यवसायी एके सिंह पहुंच गए. ऐसे में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस हिरासत में एके सिंह से हो रही गहन पूछताछः होटल और कोयला व्यवसायी को हिरासत में लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग कुमार को भी आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया गया है. खबर लिखे जाने तक एके सिंह को थाने में रखा गया था और आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी थी. बताते चलें कि एके सिंह राज्य के जाने-माने कोयला व्यवसायी हैं . यह भी कहा जाता है कि उनके पास सैकड़ों ट्रक और आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्री भी है.
सुपर कोल फैक्ट्री को प्रशासन ने किया सीलः डेमोटांड़ कोल फैक्ट्री में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी करने के दौरान सुपर कोल फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं एक ट्रक कोयला भी जब्त कर लिया है.इस पूरे ऑपरेशन में एसडीओ और जिला खनन पदाधिकारी शामिल थे. हिरासत में लेने के बाद एके सिंह को मुफस्सिल थाना लाया गया है. मुफस्सिल थाना लाने के बाद किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आलम यह है कि इस ऑपरेशन में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.