हजारीबाग: चौपारण के मरहेडी में जलजमाव को लेकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने स्थिति का जायजा लिया. जहां जल जमाव और निकासी की स्थिति को देखकर सड़क निर्माण कार्य में लगे राज कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को फटकार लगाई. विधायक ने पानी निकासी की समस्या का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया. मौके पर पहुंचे साइड इंचार्ज ने जेसीबी मशीन लगाकर नाली की सफाई की और पानी निकासी की समस्या का समाधान जल्द ही करने को कहा.
फ्लाईओवर निर्माण कार्य
इस संबंध में ग्रमीणों ने बताया की फ्लाईओवर निर्माण कार्य में एक ओर से दूसरी ओर आने वाली पानी निकासी के लिए लगाया गया अंडरग्राउंड पाइप जाम हो गया है, जिसकी वजह से पानी की निकासी रुक गई है. वहीं विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है और बरसात का पानी निकासी हेतु सभी प्रयासरत है, जल्द ही समाधान हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः हजारीबाग एसडीओ कोर्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
चौपारण में इन दोनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. पानी निकासी को लेकर नाली का मामला अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसके वजह से लोगों को जलजमाव जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि समस्या के प्रति सभी गंभीर हैं, फिर भी निर्माण कार्य से पहले पानी निकासी का हल हो जाना जरूरी है.