हजारीबाग: हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड में लूटा डैम से निकलने वाली नहर छह माह में तैयार हो जाएगी. इससे 7 पंचायत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इसकी जानकारी पर स्थानीय लोगों में खुशी है.
झारखंड में कई ऐसे गांव हैं जहां उर्वर खेत तो हैं, लेकिन सिंचाई के अभाव में अच्छी उपज नहीं हो पाती है. हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के आसपास कई गांव हैं जहां पहले अच्छी पैदावार होती थी, लेकिन विगत 10 सालों से पैदावार का स्तर यहां गिरता चला गया. अब किसानों के लिए सिंचाई के लिए नहर की व्यवस्था की जा रही है. पहले भी यहां नहर थी लेकिन वह कच्ची नहर थी. अब सिंचाई विभाग यहां नहर बनवा रहा है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा. किसान भी कहते हैं कि हमें इसके बनने का काफी दिनों से इंतजार था. अब नहर धीरे-धीरे बन कर तैयार होने के करीब है. आने वाले 6 महीने के अंदर इसके तैयार होने की उम्मीद है. इससे लोगों को साल भर पानी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः जंगल से निकल कर हाथी दुकान में पहुंचे, चट कर गए राशनलूटा डैम का 1950 में कराया गया था निर्माणलूटा डैम लगभग 270 एकड़ में फैला हुआ है और साल भर यहां पानी रहता है. नहर बनाने में लगभग 12 करोड़ खर्च किया जा रहा है. इस डैम से ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि नगर निगम क्षेत्र के भी कुछ इलाकों को लाभ मिलेगा. यहां के स्थानीय भी कहते हैं कि हम लोगों को नहर बनने का इंतजार था और अब वह सपना पूरा हो रहा है. 1950 के आसपास डैम का निर्माण किया गया था, लेकिन कभी भी इसकी उपयोगिता नहीं रही. अब डैम की उपयोगिता बढ़ गई है. यहां का पानी खेतों तक पहुंचेगा और किसानों की आमदनी दो गुनी होगी.