हजारीबाग: जिला के प्रशासन और डीएसपी बरही के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब भट्ठियों, शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 35 लीटर महुआ शराब, दस बोरा महुआ और 12 चक्की गुड़ से लदे वाहन को जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम मुख्यालय से 25 किमी दूर कोडरमा-हजारीबाग सीमा पर रामपुर के ग्राम वृंदा में आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्टियों पर छापेमारी की है. इस दौरान जावा महुआ, ड्राम, गुड़ और शराब जब्त किया है, साथ ही भट्टियों को ध्वस्त किया. वहीं, पुलिस ने भट्टी के पास से एक वाहन के साथ चालक शिशुपाल प्रसाद को पकड़ा है. वहीं, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि महुआ शराब भट्टियों का संचालन और अवैध तरीके से शराब निर्माण के लिए बिरजू साव राजकुमार साव, टिभू रविदास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ये ऑभी पढ़ें- देवघरः घर बैठे भक्तों को मिलेगा बाबा धाम का प्रसाद, जल्द शुरू की जाएगी प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग
थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन और अनुमंडल पुलिस प्रशासन के निर्देश पर जीटी रोड सिंघरावां से चोरदाहा तक लाइन होटलों और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब भट्टियों और शराब निर्माण, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के विरुद्ध विशेष टीम गठन कर कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं, कई पंचायत के गांव-टोलों में चल रहे महुआ शराब निर्माण कर रहे संचालक की सूची बनाई जा रही है.