हजारीबाग:प्रशासन ने प्रतिबंधित मांस के व्यापारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. सदर एसडीपीओ कमल किशोर, सदर थाना, बड़ा बाजार थाना, मजिस्ट्रेट समेत भारी पुलिस ने मांस के व्यापारियों के पास से दो जिंदा पशु और भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग जिला प्रशासन गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित मांस के व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें सदर थाना क्षेत्र के सरदार चौक इमामबाड़ा के रहने वाले निजाम कुरैशी के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और दो जिंदा पशु जब्त किए हैं. साथ ही आरोपी के घर से पुलिस को कई औजार भी मिली है. पूरी कार्रवाई एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में चलाई गई. फिलहाल पुलिस ने निजाम कुरेैशी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:इस मैदान से प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी योग करने की अपील, अब हालत है बद से बदतर
वहीं पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर इस गोरखधंधे में संलिप्त है, तो फौरन ही इसकी सूचना प्रशासन को दें. प्रशासन बताने वाले का नाम गुप्त रखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.