हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसको लेकर बैंक को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान बैंक में सेनेटाइज की प्रक्रिया चलेगी.
बता दें कि सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा में कुल 14 लोगों ने स्वाब टेस्ट करवाया था, जिसमें 13 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. केवल बैंककर्मी पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल, बैंककर्मी को आइसोलेशन वार्ड सामुदायिक अस्पताल में रखा गया है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सभी कर्मियों को होम क्वॉरेटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बैंक पुनः सोमवार से संचालित होगी.
ये भी पढे़ं: झारखंड के सत्ताधारी दलों पर लागू नहीं होता क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल! दिल्ली से आकर कैसे घूम रहे हैं उमंग सिंघार?
हजारीबाग में अब तक 788 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 365 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन लगातार जिले में जागरूकता अभियान चला रहा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सख्त है.