हजारीबाग: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर बीजेपी नेता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने जुटी हुई है. बीजेपी तकनीक के माध्यम से वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय में विधायक बीजेपी कार्यकर्ता समेत सोशल साइट्स के धुरंधर ने एक साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बातों को सुना. अब सोशल साइट्स के जानकार अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे.
दिल्ली से अर्जुन मुंडा ने झारखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा की हम लोग हर एक मोर्चे पर सफल रहे हैं, इस आपदा मे सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही, सरकार ने सीधे जनधन खाता में पैसा भेजा, ताकि कोई भी गरीब भूखे ना सोए, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्दा में भी बीजेपी सरकार ने सफलता हासिल. उन्होंने कहा की तीन तलाक, राम जन्मभूमि, जम्मू कश्मीर जैसे मामलों का निष्पादन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में हुआ है.
इसे भी पढे़ं:- पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ
वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना काल में बीजेपी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर आम लोगों की मदद की है, तो मोदी सरकार ने 123 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हुए कई योजनाओं की शुरूआत की है, जिसका दूरगामी परिणाम मिलेगा. इस दौरान उन्होंने भारत-चीन सीमा में शहीद हुए जवानों को भी नमन किया. धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वास का दिलाया की आने वाले समय में भी केंद्र सरकार हर एक व्यक्ति के साथ खड़ा है, आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना भी हमारा पूरा होगा. वहीं उन्होंने झारखंड के हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में भी बाहर से श्रमिकों के वापसी कराने में प्रबंधन पूरी तरह से फेल साबित रहा, समय पर लोगों को अनाज भी नहीं मिल पाया.
रांची से नेता प्रतिपक्ष और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी बातें भी रखी. उन्होंने इस दौरान जहां केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया तो दूसरी ओर राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 6 महीना हेमंत सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस दौरान कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है, 40 छोटे बड़े उग्रवादी घटना हो चुकी है, वहीं कोरोना काल में भी सरकार प्रबंधन में फैल रही.
कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हम लोगों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है, हमारे वरिष्ठ नेता हम लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की एक बार में हजारों की संख्या में लोग भाषण भी सुन रहे हैं, सोशल साइट्स आज के समय में हर एक व्यक्ति की पहुंच में है, ऐसे में लोग घर बैठे भी नेताओं की बात सुन रहे हैं और देश मे आने वाले समय में क्या होगा उसकी जानकारी भी खट्ठा कर रहे हैं, जिसका फायदा आम जनता के साथ पार्टी के कार्यकर्ता को मिल रहा है.