हजारीबाग: विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए झारखंड की 81 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम रविवार देर शाम को ऐलान कर दिया है. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मनीष जायसवाल को दोबारा उम्मीदवार बनाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा.
दिल्ली में रविवार को आयोजित बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद झारखंड के 52 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया गया है. बैठक के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें 52 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. जिसमें हजारीबाग सदर विधानसभा से वर्तमान विधायक मनीष जायसवाल पर पार्टी ने दोबारा विश्वास करते हुए इसबार फिर टिकट दिया है. पार्टी से नाम घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी लोग अपने चहेते नेता को दोबारा से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की खुशी में मिठाई भी बांटते दिखे. इस दौरान हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता ने विधायक मनीष जायसवाल से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें- थाने से फरार शूटर पहुंचा विदेश, फेसबुक पर अपलोड कर रहा तस्वीरें, लिखा- बैंकॉक में कर रहा हूं मस्ती
मनीष जयसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आलाकमान को उनपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद भी दिया. एक बार फिर उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जिस तरह से पिछले 5 सालों में आम जनता की सेवा की है, उसी उत्साह के साथ आनेवाले 5 सालों में भी लोगों के लिए तत्पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अपने पार्टी उम्मीदवार और विधायक मनीष जायसवाल को शुभकामनाए देने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते दिख रहे हैं.