हजारीबाग: 20 फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड सरकार में कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने हजारीबाग में कमान संभाल लिया है. कार्यकर्ता भी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं. कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस रैली को लेकर सांसद जयंत सिन्हा का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को रैली करने का अधिकार है. वहीं, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि भाजपा के लोग क्या कहते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम किसानों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट
हजारीबाग से सांसद और पूर्व राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की रैली से कुछ नहीं होगा. झारखंड के किसान हमारे साथ हैं. इस कानून से उन्हें लाभ होगा. झारखंड के अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि पिछले 10 सालों से इस तरह के कानून का इंतजार कर रहे थे. इस कानून से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.
जयंत सिन्हा के बयान पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि भाजपा की बातों से हमें कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष के किसी आरोप का असर रैली पर नहीं दिखेगा. किसानों के कहने पर ही हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी जिलों के किसानों का सहयोग मिल रहा है. इस रैली में दो हजार से ज्यादा किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे. 10 हजार से ज्यादा लोग इस रैली में आएंगे. किसानों के समर्थन से यह साबित होता है कि केंद्र सरकार ने उन पर कानून को थोपा है. सभी किसान कृषि कानून के खिलाफ हैं.