ETV Bharat / state

हजारीबाग: हथियार तस्कर चिरंजीवी ओझा को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग के हथियार तस्कर चिरंजीवी ओझा को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसकी गिरफ्तारी लोसिंहगना पुलिस की मदद से हुई है.

हथियार तस्कर चिरंजीवी ओझा को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
bengal-police-arrested-weapon-smuggler-chiranjeevi-ojha
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:15 AM IST

हजारीबाग: बंगाल के पुरुलिया से आई पुलिस की टीम ने हथियार तस्कर चिरंजीवी ओझा को हिरासत में लेकर बंगाल ले गई. सूत्रों की मानें तो बंगाल में हथियार की तस्करी में इसकी तलाश की जा रही थी.

हथियार तस्करी का आरोप

हजारीबाग मे बंगाल के पुरुलिया से आई पुलिस टीम ने कटकमदाग थाना अंतर्गत शिवदयाल नगर से हथियार तस्करी में फरार चल रहे चिरंजीवी ओझा को गिरफ्तार कर बंगाल ले गई. ओझा की गिरफ्तारी शिवदयाल नगर से हुई है, लेकिन वह कटकमदाग के नावाडीह का रहने वाला है. उसके ऊपर बंगाल में हथियार तस्करी का आरोप है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस वारंट लेकर फरार तस्कर के तलाश में आई थी.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT पर प्रवासी मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा- गांव में मिलेगा काम तो नहीं करेंगे पलायन

फोन कॉल के लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक 2016 में भी इचाक थाना क्षेत्र से हथियार पकड़े जाने के बाद इसे जेल भेज दिया गया था. चिरंजीवी की गिरफ्तारी लोसिंहगना पुलिस की मदद से हुई है. बंगाल पुलिस 2 दिन से हजारीबाग में डेरा डाली हुई थी. फोन कॉल के लोकेशन पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों की मानें तो उसने बंगाल में भी हथियार की तस्करी की थी. उसके खाते में हथियार के पैसे भी आए हैं.

हजारीबाग के रिहायशी इलाके अपराधियों की शरण स्थली

बंगाल के तस्कर पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान उसने ओझा का नाम बताया था. इसके बाद ओझा को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से रेकी कर रही थी और अंत में पुलिस को सफलता मिली है. हजारीबाग के रिहायशी इलाके से जिस तरह से हथियार तस्कर गिरफ्तार हुआ है. इससे स्पष्ट है कि रिहायशी इलाका अपराधियों शरण स्थली बनता जा रहा है.

हजारीबाग: बंगाल के पुरुलिया से आई पुलिस की टीम ने हथियार तस्कर चिरंजीवी ओझा को हिरासत में लेकर बंगाल ले गई. सूत्रों की मानें तो बंगाल में हथियार की तस्करी में इसकी तलाश की जा रही थी.

हथियार तस्करी का आरोप

हजारीबाग मे बंगाल के पुरुलिया से आई पुलिस टीम ने कटकमदाग थाना अंतर्गत शिवदयाल नगर से हथियार तस्करी में फरार चल रहे चिरंजीवी ओझा को गिरफ्तार कर बंगाल ले गई. ओझा की गिरफ्तारी शिवदयाल नगर से हुई है, लेकिन वह कटकमदाग के नावाडीह का रहने वाला है. उसके ऊपर बंगाल में हथियार तस्करी का आरोप है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस वारंट लेकर फरार तस्कर के तलाश में आई थी.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT पर प्रवासी मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा- गांव में मिलेगा काम तो नहीं करेंगे पलायन

फोन कॉल के लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक 2016 में भी इचाक थाना क्षेत्र से हथियार पकड़े जाने के बाद इसे जेल भेज दिया गया था. चिरंजीवी की गिरफ्तारी लोसिंहगना पुलिस की मदद से हुई है. बंगाल पुलिस 2 दिन से हजारीबाग में डेरा डाली हुई थी. फोन कॉल के लोकेशन पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों की मानें तो उसने बंगाल में भी हथियार की तस्करी की थी. उसके खाते में हथियार के पैसे भी आए हैं.

हजारीबाग के रिहायशी इलाके अपराधियों की शरण स्थली

बंगाल के तस्कर पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान उसने ओझा का नाम बताया था. इसके बाद ओझा को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से रेकी कर रही थी और अंत में पुलिस को सफलता मिली है. हजारीबाग के रिहायशी इलाके से जिस तरह से हथियार तस्कर गिरफ्तार हुआ है. इससे स्पष्ट है कि रिहायशी इलाका अपराधियों शरण स्थली बनता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.