हजारीबागः स्वयंसेवी संगठन बाबू धाम ट्रस्ट की ओर से पूरे हजारीबाग होल्डिंग को निशुल्क सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 12 लोगों की टीम काम करेगी. जिनका उद्देश्य हर मोहल्ले में जाकर क्षेत्र को सेनेटाइज करना है.
कोरोना कॉल अभी खत्म नहीं हुआ है, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे देखते हुए बाबू धाम ट्रस्ट की ओर से हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के हर एक होल्डिंग में निशुल्क सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
स्वयंसेवी संगठन की कोशिश है कि हर एक मोहल्ला हर एक घर में जाकर आधुनिक तरीके से सेनेटाइज किया जाए. इस बाबत 12 लोगों की टीम बनायी गई है.
12 लोगों को चार ग्रुप में बांट दिया गया है. प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन व्यक्ति क्षेत्र में जाकर सेनेटाइज करेंगे. इसकी विधिवत शुरुआत हजारीबाग नगर निगम कार्यालय से की गई है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,11,931, अब तक 1,001 संक्रमितों की मौत
सेनेटाइज करने को लेकर हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है और निशुल्क है. इसलिए लोगों को इसका लाभ भी उठाना चाहिए.
वहीं क्षेत्र को सेनेटाइज करने वाले युवक भी काफी उत्साहित होकर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोगों को सारा सामान ट्रस्ट की ओर से दिया गया है. हम लोग अब हर एक होल्डिंग में जाकर अपनी सेवा देंगे.
वर्तमान समय में भी कोरोना का कहर समाप्त नहीं हुआ है. हर दिन कोई न कोई व्यक्ति शिकार भी हो रहा है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की.