हजारीबागः जिले में आयकर दाताओं को प्रेरित करने के लिए हजारीबाग प्रमंडल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसमें केवी महालिंगम मुख्य आयकर आयुक्त रांची, आरबी नायक, प्रधान आयकर आयुक्त हजारीबाग, एसके राय, संयुक्त आयकर आयुक्त मौजूद थे.
मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में हजारीबाग से 72 करोड़ रुपये कर वसूली का लक्ष्य रखा गया है. जो अब तक केवल 1.2 करोड़ रुपए ही वसूले गए हैं. वहीं, उन्होंने 15 मार्च तक 60 करोड़ रुपये टैक्स वसूले जाने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने सभी आयकर दाताओं से समय पर आयकर जमा करने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें-355 करोड़ की सीवरेज ड्रेनेज निर्माण योजना विवादों में घिरी, लोगों ने रुकवाया कार्य
उन्होंने कहा कि आयकर, समय पर भुगतान नहीं करने पर विभाग कड़ी कार्रवाई कर सकती है. शिविर में शहर के व्यवसायी, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, समेत कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. विभाग ने कहा कि आयकर भुगतान में तनिक भी लापरवाही ना बरतें.