हजारीबाग: जिले के पदमा थाना (Padma Police Station) अंतर्गत सरैया गांव में एक जमीन विवाद (Land Dispute) के मामले में पदमा पुलिस जांच करने पहुंची थी, लेकिन जिसके-जिसके खिलाफ शिकायत थी, वो गांव में मौजूद नहीं था, जिसके बाद पुलिस शिकायकर्ता के घर पहुंची. किसी बात को लेकर शिकायकर्ता और पुलिस के बीच पहले तो तू-तू-मैं-मैं होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि, शिकायकर्ता ने आक्रोशित होकर लाठी डंडे से पदमा पुलिस को खदेड़ दिया. इसी दौरान एएसआई चंदन कुमार सिंह सहित एक और एएसआई के सर में गंभीर चोट आई है.
इसे भी पढे़ं: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट; तीन घायल, एक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार पदमा पुलिस सरैया गांव में खाता नंबर 275 प्लाट नंबर 1899 की जांच के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दोनों एएसआई पर शिकायतकर्ता ने हमला कर दिया. पदमा थाना प्रभारी ने बताया, कि पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, चोटिल पुलिस पदाधिकारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी करने का आरोप
वहीं ग्रामीणों ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पदमा थाना पुलिस पर बदसलूकी और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है.