ETV Bharat / state

हजारीबाग में अफीम की खेती नष्ट करने पहुंचे वन कर्मियों पर हमला, आधा दर्जन कर्मी घायल - वन कर्मियों पर हमला

Attack on forest staff in Hazaribag. हजारीबाग में अफीम तस्करों ने वन विभाग के कर्मियों पर हमला किया है. जिसमें आधा दर्जन से अधिक वनकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मी अफीम की फसल को नष्ट करने पहुंचे थे.

Opium Cultivation in Hazaribag
Attack on forest staff in Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 7:59 PM IST

हजारीबाग: जिले का चौपारण प्रखंड इन दिनों अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर काफी चर्चा में है. साथ ही इलाके में अवैध रूप से अफीम की खेती भी हो रही है. वन विभाग की जमीन पर भी अफीम की खेती हो रही है. इसकी सूचना पर बुधवार को चौपारण क्षेत्र के ग्राम ढोढ़ियां में वन विभाग की टीम विभाग की जमीन पर लगी अफीम की फसल नष्ट करने पहुंची थी. इस दौरान तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.

हमले में कई वन विभाग के कर्मी घायलः हमले में वन विभाग के छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की स्तिथि गंभीर है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चौपारण सीएचसी में किया गया. जहां डॉक्टरों ने एक कर्मी की गंभीर स्तिथि को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है. इस संबंध में वन कर्मियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र के ढोढ़ियां जंगल में अफीम की फसल नष्ट करने के लिए पहुंचे थे. वहां वन विभाग की 100 एकड़ भूमि में अफीम की फसल लगाई गई है.

वन विभाग की जमीन पर अफीम की फसल नष्ट करने पहुंचे थे कर्मीः घायल वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि जैसे ही हम अफीम की फसल नष्ट करने पहुंचे तो तस्करों ने हमला कर दिया. वनकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई. हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने मौके से एक ट्रैकर, एक बोलेरो सहित लगभग छह बाइक जब्त की. वन कर्मियों ने बताया कि तस्करों के हमले से बड़ी मुश्किल से हमलोग वहां से जान बचाकर चौपारण सीएचसी पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर सभी घायलों से सीएचसी पहुंच कर मुलाकात कर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

हमलावर 100 से अधिक की संख्या में थेः वनकर्मियों ने बताया कि हमला करने वालों में भारी संख्या में महिला सहित लगभग 100 से ज्यादा पुरुष भी शामिल थे. बता दें कि इन क्षेत्रों में काफी पहले से अफीम की खेती की जाती रही है. विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है. बावजूद तस्करों का मनोबल काफी ऊंचा है.

हजारीबाग: जिले का चौपारण प्रखंड इन दिनों अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर काफी चर्चा में है. साथ ही इलाके में अवैध रूप से अफीम की खेती भी हो रही है. वन विभाग की जमीन पर भी अफीम की खेती हो रही है. इसकी सूचना पर बुधवार को चौपारण क्षेत्र के ग्राम ढोढ़ियां में वन विभाग की टीम विभाग की जमीन पर लगी अफीम की फसल नष्ट करने पहुंची थी. इस दौरान तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.

हमले में कई वन विभाग के कर्मी घायलः हमले में वन विभाग के छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की स्तिथि गंभीर है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चौपारण सीएचसी में किया गया. जहां डॉक्टरों ने एक कर्मी की गंभीर स्तिथि को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है. इस संबंध में वन कर्मियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र के ढोढ़ियां जंगल में अफीम की फसल नष्ट करने के लिए पहुंचे थे. वहां वन विभाग की 100 एकड़ भूमि में अफीम की फसल लगाई गई है.

वन विभाग की जमीन पर अफीम की फसल नष्ट करने पहुंचे थे कर्मीः घायल वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि जैसे ही हम अफीम की फसल नष्ट करने पहुंचे तो तस्करों ने हमला कर दिया. वनकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई. हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने मौके से एक ट्रैकर, एक बोलेरो सहित लगभग छह बाइक जब्त की. वन कर्मियों ने बताया कि तस्करों के हमले से बड़ी मुश्किल से हमलोग वहां से जान बचाकर चौपारण सीएचसी पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर सभी घायलों से सीएचसी पहुंच कर मुलाकात कर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

हमलावर 100 से अधिक की संख्या में थेः वनकर्मियों ने बताया कि हमला करने वालों में भारी संख्या में महिला सहित लगभग 100 से ज्यादा पुरुष भी शामिल थे. बता दें कि इन क्षेत्रों में काफी पहले से अफीम की खेती की जाती रही है. विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है. बावजूद तस्करों का मनोबल काफी ऊंचा है.

ये भी पढ़ें-

गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी में अफीम की खेती को किया नष्ट, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Crime News Hazaribag: हजारीबाग में पुलिस पर हमला, आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, जानिए क्या है पूरा मामला

हजारीबाग में फायरिंगः नशे की हालत में एएसआई ने पुलिस लाइन में चलाई दर्जनों राउंड गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.