हजारीबागः जिला में मेरु के रहने वाले एयरफोर्स जवान योगेश कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक घर लाया गया. जवान का पार्थिव शरीर यहां लाने के बाद इलाके का माहौल गमगीन हो गया. उनके पार्थिव शरीर के दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें- गुमला में शहीद संतोष उरांव की अंतिम यात्रा, तुरियादिह गांव में डीसी और एसपी ने दी श्रद्धांजलि
मेरु के लोगों ने नम आंखों से जवान योगेश कुमार को अंतिम विदाई दी. इस गमगीन माहौल में जहां एक ओर लोगों की आंख से आंसू की धार रुक नहीं रही थी. वहीं लोग भारत माता की जय, योगेश कुमार अमर रहे का नारा लगाते हुए नजर आए. जवान के घर से मेरु श्मशान घाट जवान योगेश कुमार की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. श्मशान घाट पर जवान को सलामी दी गयी, इसके साथ पिता ने योगेश कुमार के शव को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया.
शनिवार की सुबह जवान योगेश कुमार का पार्थिव शरीर हजारीबाग के मेरु स्थित घर लाया गया. पार्थिव शरीर को लाने के लिए मेरु और आसपास गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग गए. स्थानीय लोगों ने तिरंगा लेकर, भारत माता की जय और योगेश अमर रहे का नारा लगाते हुए पार्थिव शरीर के साथ उनके घर मेरू लाया गया. इस मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत कई गणमान्य लोगों के साथ साथ प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
योगेश कुमार ने 2021 में एयरफोर्स ज्वाइन किया था. वर्तमान में वह गुजरात के भुज में कार्यरत था. जहां उनकी मौत हो गई. योगेश कुमार की मौत के बारे में अधिकारियों की ओर से बताया गया कि ड्यूटी के दौरान बुधवार रात में उन्हें गोली लग गई थी और उसी रात में उनकी मौत हो गई. योगेश कुमार की मौत की सूचना घरवालों को गुरुवार को दी गई थी. सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.