हजारीबाग: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हजारीबाग में विभाग के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में पत्रलेख ने कई महत्वपूर्ण आदेश निर्गत किए.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- असफलताओं का भंडार लेकर बैठी है हेमंत सरकार
हजारीबाग परिसदन सभागार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि एवं पशुपालन और उससे सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें अगले वित्तीय वर्ष की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में किसानों और उनके हित के लिए अधिक लाभ दिया जा सके तथा इसका स्वरूप कैसा हो ताकि हमारे किसान सक्षम और समृद्ध हो सकें इस पर विचार विमर्श किया गया .साथ ही साथ पदाधिकारियों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी किसानों को देने की हिदायत दी.