हजारीबाग: लॉकडाउन के समय कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत जन वितरण प्रणाली दुकानों को अनाज राशन कार्डधारियों और गैर राशन कार्डधारियों को मुहैया कराना है. लेकिन अब इसका फायदा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ले रहे हैं.
ऐसे में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आज चार राशन डीलरों को निलंबित कर दिया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण टाटीझरिया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान के दशरथ महतो हैं, जो एक माह का राशन दे कर दो माह की एंट्री कर रहे थे. जिला और प्रखंड स्तर पर गरीबों को मुफ्त और निर्बाध अनाज मिले और अनाज की कालाबाजारी अनियमितता पर रोकथाम के लिए निगरानी तंत्र भी इन दिनों काम कर रही है. इस निगरानी तंत्र में गड़बड़ी और लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए कटकमदाग प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार गया प्रसाद, टाटीझरिया प्रखंड के दशरथ महतो, विष्णुगढ़ प्रखंड के हरिनारायण यादव और किरेडारी प्रखंड के मोहम्मद रमजान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल
अब इनके जगह पर दूसरे व्यक्ति को जन वितरण प्रणाली दुकानदार दुकान चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके पहले भी 14 डीलरों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इस मामले में सबसे अधिक विवादों में टाटीझरिया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दशरथ महतो रहे हैं. जिन्होंने 1 माह का राशन देकर राशन कार्ड में 2 महीने का एंट्री करने और अनियमितता का आरोप लगाया गया है. जांच के बाद यह आरोप सही पाया गया और इनके लाइसेंस को निलंबित करते हुए दूसरे डीलर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.