ETV Bharat / state

हजारीबाग में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर दो जोन में विभाजित

हजारीबाग में कोरोना का कहर जारी है. बीते दिनों प्रशासन ने दो थानों को सील किया गया है. कोरोना संंक्रमण के मद्देनजर प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

Administration
प्रशासन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:43 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. विगत दिनों शहर के कई लोग संक्रमित हुए हैं और उनकी कांटैक्ट हिस्ट्री भी पता नहीं चल पा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हजारीबाग के कई मुख्य इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया और कोरोना संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खांगालने का कार्य जारी है. साथ ही साथ प्रशासन आम जनता से अपील कर रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें और दिन भर में 8 से 10 बार हाथ अवश्य धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

देखें पूरी खबर

दरअसल, हजारीबाग शहर के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है और अब तक उसका कांटेक्ट हिस्ट्री भी प्रशासन के पास नहीं है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हजारीबाग के कई इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है और कांटेक्ट हिस्ट्री खांगालने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: खेत में नजर आईं विधायक दीपिका पांडेय, महिलाओं के साथ की धान की बुआई

प्रशासन ने हजारीबाग को कोर और बफर दो जोन में बांटा गया है और उसी हिसाब से तैयारी भी की जा रही है. हजारीबाग उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि जनता की सुरक्षा के लिए हर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही हैं, लेकिन जनता भी नियम का पालन करें अति आवश्यक काम हो, तो ही घर से बाहर निकलें और जब घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि हमारा काम और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. एक तरफ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, तो दूसरी ओर शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक कोरोना संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी पता नहीं चल पायी है. अस्पताल में हर दिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जब भी अस्पताल पहुंचे, तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए भरपूर प्रयास करें रखें और मास्क का उपयोग करें.

हजारीबाग: जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. विगत दिनों शहर के कई लोग संक्रमित हुए हैं और उनकी कांटैक्ट हिस्ट्री भी पता नहीं चल पा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हजारीबाग के कई मुख्य इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया और कोरोना संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खांगालने का कार्य जारी है. साथ ही साथ प्रशासन आम जनता से अपील कर रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें और दिन भर में 8 से 10 बार हाथ अवश्य धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

देखें पूरी खबर

दरअसल, हजारीबाग शहर के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है और अब तक उसका कांटेक्ट हिस्ट्री भी प्रशासन के पास नहीं है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हजारीबाग के कई इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है और कांटेक्ट हिस्ट्री खांगालने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: खेत में नजर आईं विधायक दीपिका पांडेय, महिलाओं के साथ की धान की बुआई

प्रशासन ने हजारीबाग को कोर और बफर दो जोन में बांटा गया है और उसी हिसाब से तैयारी भी की जा रही है. हजारीबाग उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि जनता की सुरक्षा के लिए हर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही हैं, लेकिन जनता भी नियम का पालन करें अति आवश्यक काम हो, तो ही घर से बाहर निकलें और जब घर से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि हमारा काम और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. एक तरफ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, तो दूसरी ओर शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक कोरोना संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी पता नहीं चल पायी है. अस्पताल में हर दिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जब भी अस्पताल पहुंचे, तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए भरपूर प्रयास करें रखें और मास्क का उपयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.