हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर और भवन निर्माण विभाग के कैशियर को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. लोक सेवक रामगढ़ भवन निर्माण विभाग में कार्यरत था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 56 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आवेदक रामसेवक यादव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग को शिकायत की थी कि उनसे भवन निर्माण विभाग रामगढ़ के कर्मचारियों द्वारा 8% की दर से घूस मांगी गई है और लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
मामले की शिकायत के बाद इस पर कार्रवाई करते हुए सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के दौरान यह सत्य पाया गया कि रामसेवक यादव जो भवन निर्माण विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं उनसे घूस मांगी जा रही है. राम सेवक से 1 लाख 9 हजार रुपये घूस के रूप में मांगी गई थी.
वहीं, भवन निर्माण विभाग के द्वारा 23 लाख 35 हजार रुपये की निविदा निकाली गई थी. इसके एवज पर घूस की मांग की गई थी. घूस जूनियर इंजीनियर समेत अन्य अधिकारियों के नाम पर मांगी गई थी.
कर्रवाई में कनीय अभियंता भुनेश्वर महतो को 30 हजार रुपये और अमित कुमार कैशियर को 26 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं, भुनेश्वर महतो के घर से तलाशी के क्रम में लगभग 1 लाख रुपये भी बरामद किया गया है.