हजारीबाग: जिले में शहर के कई चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण भवन के सामने सड़क पर कलाकृति देखने को मिल रही है. सड़क पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पेंट कर कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं, साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य स्थानीय लोगों को जागरूक करने और कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए जगह जगह पर सड़कों पर पेंटिंग कर रहे हैं. इस पेंटिंग के जरिए वे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी और मीडियाकर्मी को धन्यवाद दे रहे हैं, साथ ही साथ लॉकडाउन 4 अब अंतिम चरण में है. ऐसे में लोग भी नियम तोड़कर सड़कों पर दिख रहे हैं. उन लोगों को भी सचेत करने के उद्देश्य से सड़कों पर पेंटिंग बनाया जा रहा है.
शहर में विश्वविद्यालय, समाहरणालय के नजदीक, डिस्ट्रिक्ट मोड़, झंडा चौक, अस्पताल, विधायक आवास के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पेंटिंग बनाई है, जिसे लोगों के बीच जागरूकता भी फैल रहा है. पेंटिंग को आकर्षक बनाने के लिए रंग बिरंगे रंगों का भी मदद लिया जा रहा है, ताकि आकर्षक भी रहे और लोगों की नजर दूर से इस पर पड़े.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: पांच दोस्त जानवरों के लिए बने मसीहा, कहा- कुछ ऐसा करो जिसमें दिल को मिले तसल्ली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि हजारीबाग में संक्रमण धीरे-धीरे फैलता जा रहा है, लोग नियम का उल्लंघन भी कर रहे हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए यह पेंटिंग बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी जिस तरह से सेवा कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है, वहीं सफाईकर्मी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं, तो मीडियाकर्मी भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पेंटिंग के जरिए धन्यवाद दे रहे हैं.