हजारीबाग: जिले में दो पदाधिकारियों ने आज पदभार ग्रहण किया है. इसमें उप विकास आयुक्त के रूप में अभय कुमार सिन्हा और नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में माधवी मिश्रा शामिल है. अभय कुमार सिन्हा ने हजारीबाग के 38वें उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार लिया है. जिला परिषद कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने नवपदस्थापित अभय कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा. विगत 22 जुलाई को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित अधिकारी अभय कुमार सिन्हा को हजारीबाग के उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, हजारीबाग के रूप में पदस्थापित किया गया था.
ये भी पढे़ं: लातेहार: जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार, कोविड-19 सेंटर में था भर्ती
विजया जाधव ने हजारीबाग के उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, हजारीबाग के रूप में 01.09.2018 से 27.07.2020 तक सेवा दी. वहीं, हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. माधवी मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच की आईएएस हैं.
उन्होंने महापौर रोशनी तिर्की की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर नगर आयुक्त ने पदभार ग्रहण से संबधित जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर किए. पदभार लेने के बाद दोनों पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आम जनता को सरकारी योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता रहेगी.
कई अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग
बता दें कि झारखंड की हेमंत सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही आईएएस अधिकारी अंजली यादव को गोड्डा का उप विकास आयुक्त DDC बनाया गया है. वहीं, चाईबासा के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक राजीव रंजन को झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, रांची का परियोजना निदेशक बनाया गया है. श्री रंजन झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, रांची के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे.
पूर्वी सिंहभूम के बंदोबस्त पदाधिकारी नेहा अरोड़ा को नियोजन एवं प्रशिक्षण (श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड) का निदेशक बनाया है. श्रीमती अरोड़ा जियाडा आदित्यपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी थी़. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहने वाली माधवी मिश्रा को हजारीबाग नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, गढ़वा के डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा को जामताड़ा का नया डीडीसी बनाया गया है. इसके अलावा हजारीबाग की डीडीसी जाधव विजया नारायण राव को नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड का निदेशक बनाया गया है.