हजारीबाग: इन दिनों एक कार्यालय और बैंक में आधार अपडेशन का कार्य चल रहा है. इस दौरान अनियमितता की बात भी सामने आ रही है. बैंक ऑफ इंडिया हुडहुडु शाखा में भी अनियमितता की बात आई थी. जांच उपरांत आधार ऑपरेटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. बैंक ऑफ इंडिया में आधार अपडेशन कार्य के दौरान अनियमितता कर रहे आधार ऑपरेटर नदीम सरवर को जांचोपरांत ब्लैक लिस्ट कर दिया गया.
बता दें आधार अपडेशन कार्य में कार्यरत कर्मी ने बिना जांच के आधार अपडेट सहित ओवर चार्जिंग के आरोप की जानकारी मिली थी, जिसकी जांच रिपोर्ट डीपीओ, यूआईडी प्रवीण सुमन ने क्षेत्रीय कार्यालय,रांची को भेजी जिस पर निर्णय लेते हुए उक्त कर्मी को ब्लैक लिस्ट कर दिया.
यह भी पढ़ेंः पलामू के रहने वाले नौसेना अधिकारी को पालघर में जिंदा जलाया, चेन्नई से किया गया था अगवा
वहीं फोरेस्ट कॉलोनी, हुडहुडु में स्थित स्पैस्टिक विद्यालय में 8 फरवरी को आधार कैंप लगाया जाएगा, जहां दिव्यांग बच्चों का आधार पंजीकरण व अपडेशन का कार्य किया जाएगा.
उपायुक्त के निर्देशानुसार पुराने सूचना भवन में चल रहे आधार पंजीकरण एवं सुधार कैंप रविवार सहित पूरे माह जारी रहेगा. लम्बे वक्त तक प्रतीक्षारत या छूटे हुए लोग अपना आधार पंजीकृत करा सकते है.